लॉकअप से उड़न-छू हुआ आरोपी VIDEO: न ताला तोड़ा, न सलाखें मोड़ी... फिर भी लॉकअप से भागा चोर.... पुलिस ने पकड़कर पूछा- 'कैसे भागा' तो 5 सेंकड में यूं आया बाहर.... डेमो देख पुलिस के उड़े होश.... देखें VIDEO.....
Police Station Video broke lock bent bars Still thief ran away lockup police seeing demo




..
Police Station Video: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के पुणे में एक चोर ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। उसने दिखाया के बिना ताला तोड़े, बिना लोहे की सलाखें काटे, लॉकअप से फरार कैसे हो सकते हैं। एक आरोपी चोर पुलिस स्टेशन से भागने में कामयाब हुआ। चोरी को फिर से पकड़ने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। पुणे-नासिक हाइवे के पास एक पुलिस स्टेशन के लॉकअप से एक आरोपी गायब हो गया। लॉकअप का ताला बंद था, लोहे की सलाखें ज्यों की त्यों थी, फिर भी चोर के भागने से पुलिस हैरान थी।
पुलिस को लगा कि चोर के पास कोई दिव्य शक्ति तो नहीं है। गनीमत की बात है कि पुलिस टीम ने भागे हुए चोर को दोबारा पकड़ लिया। इस चोर को चाकन पुलिस थाने दोबारा लाने के बाद उसके साथ सख्त कार्रवाई करने के बजाय पुलिस उस चोर से ये जानने के लिए उत्सुक थी कि वो लॉकअप से बाहर कैसे आया? बेझिझक होकर चोर ने पुलिस को भगाने का डेमो दे डाला। डेमो देख पुलिस का सिर चकराया और आंखे फटी की फटी रह गयीं। आरोपी ने लाइव डेमो देकर दिखाया कि लॉकअप में लगे सलाखों के बीच से वह कैसे आसानी से बाहर निकल आया। सिर्फ 5 सेकंड के भीतर बाहर आकर आरोपी ने पुलिस को चौंका दिया।
जिस तरीके से आरोपी लॉकअप से बाहर निकला था, उसे कैमरे में कैद करने के लिए पुलिस वालों ने आरोपी से लाइव डेमो करवाया। आरोपी पतला-दुबला था, लॉकअप की सलाखों के बीच से वो आसानी से निकल गया। हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस और सतर्क हो गई। पुलिस इस तरीके से सतर्क रहने के लिए सभी पुलिस थानों को एडवाइजरी भी जारी कर दी है। सलाखों के बीच से बाहर निकलने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।