आरपीएस देशराज गुर्जर ने संभाला शहर डिप्टी का पद




भीलवाड़ा। शहर डिप्टी पद पर आरपीएस देशराज गुर्जर ने शनिवार दोपहर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में डिप्टी कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए गुर्जर ने कहा कि, पुलिस के ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास- अपराधियों में भय को वो चरितार्थ करने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने आमजन से आपस में सद्भाव से रहने की अपील की। इस मौके पर आरपीएस रामचंद्र चौधरी, शहर कोतवाल पुष्पा कांसोटिया, भीमगंज थानाप्रभारी आशुतोष पांडे सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।