T20 WC, Ind Vs Pak: पाकिस्तान टीम का ओवर कॉन्फिडेंस.... भारत के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले PAK ने किया टीम का ऐलान.... हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए 13 हजार लोगों की वेटिंग.... 10 सेकंड के विज्ञापन के लिए 30 लाख....




डेस्क। टी-20 वर्ल्डकप में भारत के साथ होने वाले महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 24 अक्टूबर यानी रविवार को शाम 7.30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान ने 24 घंटे पहले ही अपने 12 खिलाड़ियों का ऐलान किया है, जिसमें से प्लेइंग-11 चुनी जाएगी। पाकिस्तान की टीम में शोएब मलिक की वापसी हुई है, जो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर लौट रहे हैं। साथ ही मोहम्मद हफीज़ जैसे सीनियर प्लेयर भी पाकिस्तान की टीम में हैं। पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन आफरीदी, हसन अली, हरीस रऊफ, हैदर अली है।
भारत और पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्डकप 2021 के सुपर-12 राउंड में ये पहला मैच है। ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि उनकी शुरुआत बढ़िया हो। हालांकि, अगर रिकॉर्ड्स को देखें तो अभी तक दोनों टीमों ने टी-20 वर्ल्डकप में पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में टीम इंडिया की जीत हुई है। टीम इंडिया की स्क्वॉड में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी है। रिजर्व प्लेयर में श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल है।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सरफराज को पहले पाकिस्तान की टीम में जगह भी नहीं मिली थी, लेकिन बाद में उनको 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। सरफराज टीम के बड़े खिलाड़ियों में से एक है। ऐसे में इस मैच में पाक टीम को मैदान पर उनके अनुभव की कमी खल सकती है। विश्व क्रिकेट में सबसे रोमांचक मैच भारत-पाकिस्तान मैच है। दोनों टीमें 24 अक्टूबर रविवार को टी20 वल्र्ड कप में भिड़ेंगी। यह मैच पुरे दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा में है। संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी नागरिक पहुंचे है हर कोई इस मैच को लाइव देखने के लिए उत्सुक है। हालांकि इस मैच के टिकट पहले ही खत्म हो चुके हैं। आधे घंटे में 13,000 लोग टिकट के लिए इंतजार करते हुए देखे गए। वहीं देखा जाए तो अभी दुबई में अभी होटल और रेस्टोरेंट भी हाउसफुल हो गए हैं। मैच का सीधा प्रसारण कर रहे ब्रॉडकास्टर्स 24 अक्टूबर को 10 सेकेंड के कमर्शियल के लिए 25 लाख से 30 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं।