रावणा राजपूत समाज की संस्थाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग, 827 यूनिट रक्त संग्रहित




भीलवाड़ा। जिले के रावणा राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय आनंदपाल सिंह चौहान की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर 24 जून से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों की श्रृंखला में 14 जुलाई 2022 गुरुवार को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि स्वर्गीय आनंदपाल सिंह चौहान के भाई मंजीत पाल सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक, कोठाज सरपंच गोपाल सिंह कानावत ने की। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र पाल सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय आनंदपाल सिंह की तस्वीर एवं बलवीर जाट की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।शिविर में 36 ही कोम के रक्तदाताओं के सामूहिक सहयोग से भीलवाड़ा जिले की महात्मा गांधी अस्पताल ब्लड बैंक टीम, अरिहंत हॉस्पिटल ब्लड बैंक टीम, रामस्नेही हॉस्पिटल ब्लड बैंक टीम, उदयपुर से महाराणा भोपाल चिकित्सालय ब्लड बैंक टीम, एवं जयपुर से रामपाल ब्लड बैंक सेंटर की टीमों द्वारा 827 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर के शुभारंभ में सभी उपस्थित रक्त दाताओं, भामाशाहों ने स्वर्गीय आनंदपाल सिंह की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर मंजीत पाल सिंह ने कहा कि रक्त से बड़ा कोई दान नहीं होता है। रक्त का दान करने से शरीर में स्फुर्ति आती है। लोगों को रक्तदान के प्रति धारणा बदलकर रक्त का दान करना चाहिए। इस मौके पर आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्त का दान करने से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। अगर कोई रक्त का दान नहीं करेगा तो मनुष्य जीवन नहीं बच सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम करने से समाज में एकजुटता बढ़ती है। आपसी भाईचारा बढ़ता है। इसलिए समाज को इस प्रकार के अधिक से अधिक कार्यक्रम करवाना चाहिए और समाज के युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। ताकि विभिन्न क्षेत्रों में समाज की विभिन्न प्रतिभा उभर कर सामने आ सके।आनंदपाल अपघात सेवा समिति के जिला अध्यक्ष हरिकिशन कानावत ने सभी रक्तदाताओं, भामाशाहों एवं समाज के वरिष्ठ जनों का हृदय से आभार व्यक्त किया और शिविर को सफल बनाने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने पर सभी का शुक्रिया अदा किया। आयोजकों ने रक्त दाताओं को मौसमी व पपीता का जूस पिलाया। आयोजक टीम के सदस्यों ने रक्त दाताओं को एवं समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान संरक्षक भैरू सिंह भाटी, जिला सचिव नरेंद्र सिंह गुड्डा, सुरेन्द्र सिंह पंवार, सत्येक सिंह चौहान, भैरू सिंह राठौड़, बाल किशन सिंह चौहान, समुंदर सिंह सोलंकी, रतन सिंह राणावत, कमलेश सिंह गुड्डा, जुगलकिशोर सांखला, गोपाल सिंह नरूका, पीरु सिंह गौड़, बाबू सिंह राणावत, कैलाश सिंह परिहार, गोपाल विजयवर्गीय, विजय सिंह पंवार, तेज सिंह, शंभू सिंह गहलोत, भैरू सिंह, कालू सिंह चौहान, बालू सिंह देवड़ा, शिव सिंह, सोराज सिंह चौहान, सुशीला कंवर सांखला, भगवत सिंह खैराबाद, बद्री सिंह राठौड़, किशन सिंह कानावत, अजय सिंह चौहान, महावीर लांबा, राजेन्द्र सिंह नादंसा, महावीर सिंह हाजीवास एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, भामाशाह, रक्तदाता एवं मातृशक्ति उपस्थित रही।