Chhattisgarh old pension scheme: अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए BIG NEWS... पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए बड़ी बैठक कल.... तय करेंगे कर्मचारी अंशदान कटौती कब से करेंगे बंद.... लिया जाएगा यह निर्णय भी......

Chhattisgarh old pension scheme NPS employee contribution deduction officers employees finance

Chhattisgarh old pension scheme: अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए BIG NEWS... पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए बड़ी बैठक कल.... तय करेंगे कर्मचारी अंशदान कटौती कब से करेंगे बंद.... लिया जाएगा यह निर्णय भी......
Chhattisgarh old pension scheme: अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए BIG NEWS... पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए बड़ी बैठक कल.... तय करेंगे कर्मचारी अंशदान कटौती कब से करेंगे बंद.... लिया जाएगा यह निर्णय भी......

Chhattisgarh old pension scheme, NPS Scheme, employee contribution deduction, officers-employees, finance department, Government of Chhattisgarh:

 

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन (Government of Chhattisgarh) के वित्त विभाग (finance department) ने राज्य शासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों (officers-employees) हेतु एन.पी.एस. योजना (NPS Scheme) के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल (old pension restored) करने बाबत् आदेश जारी किया है। वित्त सचिव की अध्यक्षता में (Meeting will be held under the chairmanship of Finance Secretary) दिनांक 06.04.2022 को समय 12:30 बजे मंत्रालय के कक्ष क्रमांक एस-2-12 में बैठक आयोजित की जायेगी। (Chhattisgarh old pension scheme, NPS Scheme, employee contribution deduction, officers-employees, finance department, Government of Chhattisgarh)

 

राजस्थान (Rajasthan) गए अध्ययन दल की रिपोर्ट (Report) पर चर्चा के बाद यह तय किया जाएगा कि कर्मचारी अंशदान कटौती (employee contribution deduction) कब से बंद करनी है और पुरानी पेंशन व्यवस्था (old pension system) कब से लागू करनी है। करीब तीन लाख कर्मचारी-अधिकारियों को इस योजना का सीधा लाभ (direct benefit of the scheme) मिलेगा। सबसे पहले राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला किया था। इस कारण छत्तीसगढ़ की एक टीम को वहां की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेने के लिए भेजा गया था। टीम ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। (Chhattisgarh old pension scheme, NPS Scheme, employee contribution deduction, officers-employees, finance department, Government of Chhattisgarh)

 

बुधवार को होने वाली बैठक में पुरानी पेंशन योजना लागू (old pension scheme implemented) करने के साथ-साथ एनपीएस के अंतर्गत पहले कर्मचारी अंशदान कटौती (employee contribution deduction) की राशि के प्रबंधन पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा वर्तमान में जो कर्मचारी एनपीएस के अंतर्गत आते हैं, उनके लिए जीपीएफ व डीपीएफ खाता खोलने की प्रक्रिया तय की जाएगी। (Chhattisgarh old pension scheme, NPS Scheme, employee contribution deduction, officers-employees, finance department, Government of Chhattisgarh)

 

 

वित्त विभाग ने संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन को पत्र में कहा है कि राज्य में पुरानी पेंशन लागू करने हेतु अपनायी जा रही प्रक्रिया के अध्ययन हेतु राजस्थान भेजे गए अध्ययन दल का प्रतिवेदन वित्त विभाग प्रेषित किया गया है। इस संदर्भ में चर्चा हेतु सचिव, वित्त की अध्यक्षता में दिनांक 06.04.2022 को समय 12:30 बजे मंत्रालय के कक्ष क्रमांक एस-2-12 में बैठक आयोजित की जानी है। (Chhattisgarh old pension scheme, NPS Scheme, employee contribution deduction, officers-employees, finance department, Government of Chhattisgarh)