सुरक्षा स्कूल, सुरक्षित राजस्थान के लिए शिक्षकों की महत्ती भूमिका: कलेक्टर मोदी

सुरक्षा स्कूल, सुरक्षित राजस्थान के लिए शिक्षकों की महत्ती भूमिका: कलेक्टर  मोदी
सुरक्षा स्कूल, सुरक्षित राजस्थान के लिए शिक्षकों की महत्ती भूमिका: कलेक्टर मोदी

-जिला स्तरीय गुड टच बेड टच आमुखीकरण कार्यशाला राजीव गांधी ऑडिटोरियम में शुरू

-जिला कलक्टर आशीष मोदी ने किया शिक्षको से संवाद

 

भीलवाड़ा। सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान शिक्षा विभाग की अभिनव पहल के तहत एवं गुड टच एंड बेड टच संबंधित गतिविधियों पर समझ विकसित करने हेतु भीलवाड़ा तथा शाहपुरा जिले के लगभग 3000 महिला शिक्षिकाओं/शिक्षकों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला की शुरुआत भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुई, जिला कलक्टर आशीष मोदी ने सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान के लिए शिक्षकों के महत्व को रेखांकित किया है, बच्चे सबसे अधिक समय तक शिक्षकों के साथ ही रहते हैं और शिक्षक ही उनके प्रेरणा श्रोत है जो बच्चो को अपनी भाषा में बताए की क्या तो गुड टच है और क्या बेड टच। तीन चरणों में राजीव गांधी ऑडिटोरियम भीलवाड़ा में हुई, जिसमें प्रथम चरण में 922 शिक्षकों ने भाग लिया, प्रथम सत्र को जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने संबोधित किया एवं संभागीयों से संवाद स्थापित किया और शिक्षकों के प्रश्नों के उत्तर दिए। सत्र में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक महावीर कुमार शर्मा, एडीपीसी योगेश पारीक, आईसीडीएस उपनिदेशक नागेंद्र सिंह और शिक्षा विभाग के एपीसी सत्यनारायण शर्मा, दिनेश कोली कार्यक्रम अधिकारी विनोद खोईवाल, नीरज शर्मा, सुरेश कोली, रज्जब अली देशवाली, राजेश मीणा और विजय सिंह चौहान आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  प्रिंसिपल प्रतिष्ठा ठाकुर ने किया।