21 करोड़ के `सुल्तान` की हार्ट अटैक से मौत: मशहूर भैंसे ‘सुल्तान’ की हुई मौत.... मेले में हुआ था मशहूर.... करोड़ो में लगती थी बोली.... मालिक का रो-रो कर बुरा हाल.... नहीं हट रही तस्वीर से निगाह....

21 करोड़ के `सुल्तान` की हार्ट अटैक से मौत: मशहूर भैंसे ‘सुल्तान’ की हुई मौत.... मेले में हुआ था मशहूर.... करोड़ो में लगती थी बोली.... मालिक का रो-रो कर बुरा हाल.... नहीं हट रही तस्वीर से निगाह....

नयाभारत डेस्क। हरियाणा की शान कहे जाने वाले कैथल के मशहूर सुल्तान भैंसे की पिछले दिनों मौत गई। सुल्तान पशु मेलों में अपने मालिक ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है और उसकी खरीद के लिए 21 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली तक लग चुकी थी। लेकिन अब पशु प्रेमियों को सुल्तान का जलवा कभी देखने को नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से सुल्तान भैंसे की मौत हुई है। यह एक लोकप्रिय भैंसा बन गया था।

 
सुल्तान ने कैथल के बुढ़ाखेड़ा गांव का ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा का नाम दुनियाभर में रोशन किया था। सुल्तान भैंसा साल 2013 में आयोजित हुई राष्ट्रीय पशु सौंदर्य प्रतियोगिता में झज्जर, करनाल और हिसार में राष्ट्रीय विजेता भी रह चुका है। राजस्थान के पुष्कर मेले में एक पशु प्रेमी ने सुल्तान की कीमत 21 करोड़ रुपए लगाई थी, लेकिन नरेश ने कहा कि सुल्तान उसका बेटा है और बेटों की कोई कीमत नहीं हुआ करती। नरेश व उसके भाई सुल्तान की देखभाल अपने बेटे की तरह ही करते थे। सुल्तान के मालिक नरेश का कहना है कि सुल्तान जैसा ना कोई था और शायद ना कोई होगा। 


आज उसी के वजह से पूरे उत्तरी हरियाणा में लोग हमें जानते हैं। बता दें कि नरेश ने सुल्तान को बचपन से पाला है और उसको अपने बच्चे की तरह लाड-दुलार दिया था। मगर सुल्तान की मौत के बाद परिवार में उसकी महसूस की जा रही है। नरेश को खाली खूंटा दुखी करता है। वह हर वक्त बस उसकी तस्वीर को निहारते रहते हैं और उसके अवार्ड देखते रहते हैं। सुल्तान ने पशु मेलों में तहलका मचाया था और अपने मालिक नरेश और उसके परिवार का नाम इतना रोशन किया कि आज के समय में हर कोई उन्हें जानता है। हर एक प्रतियोगिता में सुल्तान ने झंडे गाड़े हैं।