राधे नगर महिला मंडल ने बड़ी धुमधाम से मनाया फागोत्सव




भीलवाड़ा। शहर के हलेड रोड़ स्थित राधे नगर में राधे नगर फागोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया, साथ ही कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति पथिक नगर से बुलाई गई भगवती भजन मंडली द्वारा गाए गए भजनों की रही, राधे नगर महिला मंडल द्वारा धूमधाम से फागोत्सव मनाया गया, जहां भगवती भजन मंडली द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिसमें महिलाओं ने खुब नृत्य किया इस मौके पर कॉलोनी की सभी महिलाएं मौजूद थी, वहीं कृष्ण जी का किरदार निभाया श्रीमती आभा सोमानी व राधा जी के किरदार में श्रीमती नीतू पारख ने फागोत्सव का समा बांधा ततपश्चात कार्यक्रम के समापन में राधा कृष्ण जी की आरती के बाद सभी भक्तगण को प्रसाद वितरण किया गया।
क्या है फ़ाग
फाग होली के अवसर पर गाया जाने वाला एक लोकगीत है। यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का लोक गीत है पर समीपवर्ती प्रदेशों में भी इसको गाया जाता है। सामान्य रूप से फाग में होली खेलने, प्रकृति की सुंदरता और राधाकृष्ण के प्रेम का वर्णन होता है। इन्हें शास्त्रीय संगीत तथा उपशास्त्रीय संगीत के रूप में भी गाया जाता है।