एसपी सिद्धू ने सुभाषनगर थाने का किया निरीक्षण

एसपी सिद्धू ने सुभाषनगर थाने का किया निरीक्षण

(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू द्वारा मंगलवार को शहर के सुभाषनगर थाने का निरीक्षण कर स्टॉफ को दिशा-निर्देश दिए गए। सुभाषनगर थानाधिकारी पुष्पा कांसोटिया ने बताया कि, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू मंगलवार को सुभाष नगर थाने पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने थाना भवन, हवालात, मालखाना, स्वागत कक्ष आदि का निरीक्षण किया। वहीं सीएलजी सदस्यों के साथ मीटिंग भी की गई, साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक ने थाने के स्टॉफ को क्षेत्र में माकूल गश्त करने व संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये। इस दौरान वृत्त सदर रामचंद्र, थानाप्रभारी पुष्पा कांसोटिया एवं थाने का स्टाफ मौजूद था।