द डेटिंग किंग: 335 महिलाओं संग डेट पर जा चुका है ये शख्स.... पर अभी भी 'मकसद' अधूरा.... तलाश अब भी जारी......




डेस्क। एक लड़का जो 335 डेट पर जा चुका है लेकिन अब भी वो अपने लक्ष्य से थोड़ा पीछे है. उसे 30 और महिलाओं के साथ डेट पर जाने की तलाश है. ये लड़का तमिल अभिनेता है. पेशेवर डांसर और फ़ोटोग्राफर सुंदर रामू जो पिछले कुछ सालों में 335 महिलाओं के साथ डेट कर चुके हैं. लेकिन, अब भी वो अपने लक्ष्य 365 डेट से थोड़े पीछे चल रहे हैं. तमिलनाडु के रहने वाले सुंदर रामू अबतक 335 महिलाओं के साथ डेट कर चुके हैं. उनकी अभी 30 और महिलाओं के साथ डेट पर जाने की तमन्ना है, क्योंकि उनका लक्ष्य 365 महिलाओं संग डेट करना है.
सुंदर रामू का तलाक हो चुका है और उन्हें रोमांस से कोई परहेज नहीं है. सुंदर रामू तमिल एक्टर होने के साथ-साथ एक डांसर और फोटोग्राफर भी हैं. वह पिछले कुछ सालों में 335 महिलाओं संग डेट पर जा चुके हैं. लेकिन, अब भी वो अपने लक्ष्य 365 डेट से पीछे हैं. इसके पीछे के मकसद पर बात करते हुए सुंदर रामू कहते हैं कि मैं रोमांटिक हूं और हर दिन प्यार की तलाश में रहता हूं. लेकिन 365 डेट का मकसद किसी महिला साथी को ढूंढना नहीं बल्कि भारत में महिला अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाना है.
सुंदर रामू ने इस 'डेटिंग प्रोजेक्ट' की शुरुआत साल 2015 से की थी. इस तमिल एक्टर के साथ डेट करने वाली महिलाओं में कूड़ा उठाने वाली, 90 वर्षीय नन, एक्ट्रेस, मॉडल, योगा टीचर, एक्टिविस्ट, राजनेता समेत कई अन्य लेडीज शामिल हैं. यही नहीं इनमें रामू की 105 साल की दादी भी शामिल हैं. अब वो इस दुनिया में नहीं हैं. सुंदर रामू कहते हैं मेरी परवरिश ऐसे माहौल में हुई है जहां महिलाओं, लड़के और लड़कियों में कोई लैंगिक भेदभाव नहीं रहा. जब मैंने बाहर दुनिया में निकलकर देखा तो पता चला कि लैंगिक भेदभाव की जड़ें कितनी गहरी हैं.
सुंदर रामू बताते हैं कि दिल्ली गैंगरेप की घटना ने मुझे हिला कर रख दिया. उस घटना से मेरी ज़िंदगी में ये मोड़ आया. मैंने सोचना शुरू किया कि बदलाव लाने के लिए मैं क्या करूं? यहीं से ही '365 डेट' का विचार आया. रामू को 'The Dating King', '365 Dating Man' और 'Serial Dater' जैसे नाम भी दिए जाने लगे. सुंदर रामू अब तक कई देशों की महिलाओं के साथ डेटिंग कर चुके हैं. इनमें भारत के अलावा वियतनाम, स्पेन, फ़्रांस, अमेरिका, थाइलैंड और श्रीलंका की महिलाएं भी शामिल हैं.