कहानी ऐसे ठर्की की जो पूरी तरह अपने कर्तब्यो से विमुख होकर करा रहे अपनी चारो तरफ फजीहत आपके जीवन में भी कभी न कभी कोई न कोई मिला होगा ऐसा एक जाने इनकी पूरी दास्तां पढ़े पूरी खबर




कुछ ऐसे भी लोग हैं जो जिंदगी भर किसी के नहीं हो सकते यह अपना व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए काम करते हैं ये पूरी तरह से कर्तब्य विमुख हो चुके इनको किसी की परवाह नहीं होती ऐसे लोगों को तो सिर्फ रबर से बंधे बंडलों से मतलब होता है यह इसके लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं सामने से ऐसे दिखाते हैं जैसे इनसे बड़ा ईमानदार इस दुनिया में हो ही नहीं सकता किंतु रियल में इनसे बेईमान कोई नहीं होता पर मजा तब आता है जब इनसे ऊपर वाले जब इनकी गलती पकड़ लेते है उस स्थिति में ये भीगी बिल्ली बन जाते है और इनका ब्यवहार एकाएक बदल जाती है और बोलते है जी सर हाँ सर ओके सर हो जायेगा सर बस इन शब्दों के आलावा इनके जुबान से कुछ चाह कर भी नहीं निकलता पर पब्लिक के बिच चोरी पकड़ी जाती हैं तो ये इज्जत सम्मान सब बेच कर सुनते है उस समय इनकी जमीर मर गई होती हैं बेईमानी करते वक्त इनको अपनी इज्जत की याद नहीं आती है एक बड़ा सवाल ये है की क्या ऐसे लोग रोज नशे में धुत रहते है जिनको ऊपर वालो के बताने पर पता चलता हैं फिर भी ये अपनी गलती सुधारने को नहीं देखते ये पहले दबा के पिते है फिर जो मन में आता हैं वो करते हैं फिर नशा फटते ही ऐसा ब्यवहार करेंगे की आपको यकींन नहीं होगा सगे भाई से भी ज्यादा सम्मान और फिर माफ़ी मांगना गिड़गिड़ाना शुरू कर देते है बोलते है हम अपनी गलती सुधारना चाहते है पर आज की पब्लिक भी सब समझती है जो ठरकी सोशल मीडिया में इतना कुछ कर सकता है तो क्या उसके पास कुछ प्रूफ होता तो वह शेयर नहीं करता बिल्कुल करता पर उसके पास कुछ रहे तब ना करें इतिहास गवाह है ज्यादा भौकने वाला ही गलत होता है जो सही है उसको कुछ प्रूफ करने की जरूरत नहीं पड़ती ऐसे ठर्कियों की जिंदगी ही कमीशन से चलती है इनको लगता हैं की अब इनका फर्जी वाड़ा का खेल बाहर आ सकता हैं तो ये ईमानदारी का चोला पहन कर गिड़गिड़ाना शुरू कर देते हैं ऐसे लोग सब काम करते हैं पर इनको जिसके लिए बैठाया गया हैं वो नहीं करते मतलब जहां से मिलना हैं उनका काम करेंगे चाहे गलत हो या सही इससे किसी की नुकसान भी हो जाता हैं तो इनको कोई परवाह नहीं हैं बस इनके पास आना चाहिए आप लोग ही सोचिये अगर ये इतने ईमानदार होते तो सब खुश होते संतुष्ट होते पर इनके काम से कोई संतुष्ट नहीं हैं तभी तो सभी लोग ऊँगली उठा रहे हैं