भारत ने क्रिकेट की दुनिया में रचा इतिहास दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते ही तीनों फॉर्मेट में बने नंबर वन पढ़े पूरी खबर

भारत ने क्रिकेट की दुनिया में रचा इतिहास दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते ही तीनों फॉर्मेट में बने नंबर वन पढ़े पूरी खबर
भारत ने क्रिकेट की दुनिया में रचा इतिहास दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते ही तीनों फॉर्मेट में बने नंबर वन पढ़े पूरी खबर

भारतीय टीम इस उपलब्धि को अपने नाम करने वाली दुनिया की दूसरी टीम है। कुछ समय के लिए साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के नाम ये उपलब्धि दर्ज थी।

टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में भी भारत आईसीसी की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत ऐसा दूसरा देश है, जो एक ही समय पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर वन है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच जीतकर इस उपलब्धि को अपने नाम किया है। भारत इस सीरीज से पहले दूसरे पायदान पर था, लेकिन अब पहले स्थान पर है।

ये भी दूसरा टेस्ट जीतते ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा, जानिए कैसे

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मौजूदा समय में भारतीय टीम के खाते में 121 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खाते में 120 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। सीरीज से पहले तक ऑस्ट्रेलिया 126 अंकों के साथ शीर्ष पर था और भारत के खाते में 115 ही अंक थे। वहीं, इंग्लैंड की टीम 107 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी, लेकिन अब इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान हुआ है।

हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की ओर से आधिकारिक रूप से टीम टेस्ट रैंकिंग जारी नहीं हुई है, लेकिन आईसीसी के रैंकिंग प्रिडिक्टर के हिसाब से भारत की टीम शीर्ष पर पहुंच गई है। हर टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी अपनी रैंकिंग अपडेट करती है, लेकिन अभी कोई भी टेस्ट सीरीज खत्म नहीं हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है।