CG ब्रेकिंग: प्रेमी जोड़े ने खाया जहर.... जंगल में इस हालत में मिले दोनों.... फिर जो हुआ....

CG Breaking Lover couple ate poison The two met in this condition in the forest

CG ब्रेकिंग: प्रेमी जोड़े ने खाया जहर.... जंगल में इस हालत में मिले दोनों.... फिर जो हुआ....

...

Dhamtari News: प्रेमी जोड़े ने जहर खा (lover couple ate poison) लिया। आत्महत्या (suicide) करने की नियत से दोनों ने जहर का सेवन (poison intake) किया। दोनो बेहोश होकर जंगल में ही गिर पड़े (fainted and fell in the forest)। इस दौरान जंगल में महुआ बीनने गए ग्रामीणों की नजर दोनो पर पड़ी। इसकी जानकारी उनके माता पिता को दी गई। परिजन और ग्रामीणों के मदद से जिला अस्पताल में भर्ती (admitted to district hospital) कराया गया है। जहां दोनो का इलाज जारी (treatment continues) है। ग्राम पंडरीपानी के जंगल में 17 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती बेहोशी की हालत में मिले। फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर (situation critical) है।

 

जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। फिलहाल जहर सेवन करने का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। डॉक्टर संजय वानखेडे ने बताया कि अभी दोनों की हालत गंभीर है और इलाज जारी है। नगरी ब्लॉक के ग्राम पंडरीपानी के जंगल में प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी करने के इरादे से जहर सेवन कर लिया। दोनों को गंभीर हालत में महुआ बीनने वाले ग्रामीणों ने देखा। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्वजन को दी। ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती किया।