किरारी से गायब हुई 24 दिन की दूधमुही बच्ची का पुलिस ने लगा लिया पता घर के पास कुएं से मिली बच्ची की बॉडी जल्द करेगी पुलिस खुलासा पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//बीते रविवार की रात किरारी ग्राम पंचायत से गुम हुई बच्ची का मृत बॉडी घर के पास के कुएं से ही बरामद हुई है मालूम हो कि गुम हुए बच्चे की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही थी लगातार इस मामले में पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी लगे हुए थे सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना भी किया था और लगातार जांच पड़ताल चल ही रही थी कि आज दोपहर तकरीबन 1 बजे के आसपास पता चला की पुलिस को 24 दिन के बच्चें की डेड बॉडी एक कुएं से मिली है पुलिस की जांच में आगे जरुर खुलासा होगा कि इस षड्यंत्र के पीछे कौन था और किसने इस दूधमुही बच्चे को इतनी बेरहमी के साथ कुएं में धकेल दिया था