CG अनलॉक BIG NEWS: अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी.... रात 8 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें.... रविवार को भी रात तक खुलेंगी दुकानें.... देखें आदेश.....

CG अनलॉक BIG NEWS: अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी.... रात 8 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें.... रविवार को भी रात तक खुलेंगी दुकानें.... देखें आदेश.....


रायपुर। रायपुर जिले में कोविड संक्रमण में निरंतर हो रहे सुधार को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार ने प्रतिबंधों में आंशिक संशोधन किया है। प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें, शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट / सुपर बाजार, फल एवं सब्जी मंडी / बाजार, अनाज मंडी, शो-रुम, क्लब, मदिरा दुकानें, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क व जिम इत्यादि रविवार सहित सभी दिवस में उनके प्रचलित समय से शाम 08.00 बजे तक खोले जा सकेंगें ।

 

 

प्रतिदिन शाम 08.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक रात्रिकालीन लॉकडाउन लागू रहेगा, जिसके दौरान होटल / रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी तथा थोक माल / वेयरहाउस / कार्गो / फल / सब्जी की लोडिंग / अन-लोडिंग की अनुमति निर्धारित समयावधि में रहेगी । आपातकालीन आवागमन को छोड़कर अन्य समस्त सार्वजनिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

 

 

देखें आदेश