2 अफसरों को शो कॉज CG बड़ी खबर: दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी..... ये है मामला.... पढ़िए पूरी खबर......

2 अफसरों को शो कॉज CG बड़ी खबर: दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी..... ये है मामला.... पढ़िए पूरी खबर......

रायपुर 24 सितम्बर 2021। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, रायपुर द्वारा क्वांटिफॉएबल डॉटा आयोग में संलग्न दो अधिकारियों को कार्य से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। क्वांटिफॉएबल डॉटा आयोग में संलग्न कार्यालय उपसंचालक, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, रायपुर के सहायक सांख्यिकी अधिकारी रामनारायण वर्मा और अन्वेषक अजय कुमार लहरी को बिना किसी सूचना के 26 जुलाई 2021 से अनुपस्थित रहने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

 

 

कलेक्टर, रायपुर द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में दोनों अधिकारियों को तत्काल कार्य पर उपस्थित होने तथा अनुपस्थिति के संबंध में क्वांटिफॉएबल डॉटा आयोग के सचिव के माध्यम से तीन दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर दोनों अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।