पश्चिमी मीडिया का दोहरा चरित्र, यूरोपीय देश फ्रांस की हिंसा को छोटी घटना बता रहे हैं और भारत की छोटी सी घटना को भी हिंसा बताकर भारत में धर्म-लोकतंत्र में मतभेद पैदा कर देता है।
The double character of Western media, European countries




NBL 05/07/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: The double character of Western media, European countries calling the violence of France a small incident and calling even a small incident of India as violence creates differences in religion-democracy in India.
सदियों से अखंड भारत के धन वैभव,शुभ संस्कृति व भारत की सभ्यताओ और भारत की वसुधैव कुटुम्बकम्', की आस्था को सदियों से आघात पहुँचाते आ रही है ये विदेशी मुल्क के लोग और वहाँ की कंयुनिकेशन तंत्र, जबकि भारत समस्त संसार को अपना परिवार मानते है और भारत संसार के सभी देशो में रहने वाले लोगों के सुख शांति की कामना करते हैं, लेकिन भारत के सुख शांति में अवरोध उत्पन्न करने के लिए ये विदेशी सत्ता व विदेशी मीडिया रत्ती मात्र समय नही गवाते और यदा कदा सडयंत्र रचते रहते है, भारत की विलाशतम हृदय को आघात कैसे पहुचाये जो संसार के समस्त धर्मो को भारत अपने पास रखकर रक्षित पोषित करती है, और सभी धर्म के लोग भारत के अंदर अमन चैन सुख शांति व भाई चारे के साथ एक साथ इतना विशाल भारत में कैसे रहते है यही इन विदेशी मुल्को की और विदेशी मीडिया की सबसे बड़े पीड़ा व चिंता है।
भारत के लोकतन्त्र को मजबूत भारत के लोकतन्त्र ही करते है, जो भारत के राज पाट चलाने वाले राज सत्ता को अपने वोट मत से उन्हें ताकतवर बनाते है,आज बीजेपी पार्टी 2014 से 2019 के लोकसभा/विधानसभा में भारी बहुमत के साथ भारत के केंद्र और भारत के बहुत से राज्यो में अपनी सरकार चला रहे हैं। बीजेपी देश को मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में दिया जो नौ साल के अपने कार्यकाल में नरेंद्र मोदी देश के उन्नति के लिए कई जनहित योजनाओ को लाया है और देश को और देश के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है और देश के बहुत से राज्यों को मुख्यमंत्री दिया जैसे उत्तर प्रदेश में आज मुख्यमंत्री है योगी आदित्यनाथ जी जो उत्तर प्रदेश के बिगड़े हालातो को दुरुस्त कर रहे हैं और डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर कर रहे हैं।
जो आज देश के सभी देशवासियों को योगी जी को बुलडोजर बाबा के नाम से पुकारते है सीएम योगी देन द देयर एन ऐनी स्पाट डीसीजन लेकर उत्तर प्रदेश में भूमाफिया व गैंगस्टर गुंडा गर्दी करने वाले लोगों के लिए सीएम योगी साक्षात यमराज है और इन्ही उनके अच्छे कामों के कारण उत्तर प्रदेश के लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश के योगी राज में वहा की जनता खुशहाल है हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई आपस में है हम सब भाई भाई को जीवंत कर दिया है सीएम योगी आदित्यनाथ जी सरकार उत्तर प्रदेश में जो उत्तर प्रदेश में हर हमेशा अशांति रहता था वहा सीएम योगी जी शांति पैदा कर बहु बेटी व व्यापारी किसान सबको सुरक्षा की गारंटी के साथ जीने का अवसर प्रदान किया। यही है लोकतन्त्र की ताकत और मजबूती बस नेताओं की नियत को ध्यान मे रखते हुए देश के लोकतन्त्र को अपना बहुमत देनी चाहिए ताकि राज्य व देश मजबूत बन सके।
वैसा ही देश के लोकतन्त्र बीजेपी को 2014/2019 लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीताया और हमारे देश को बीजेपी मजबूत प्रधानमंत्री दिया नरेंद्र मोदी जो देश में अपने मजबूती को दिखाया है और मोदी है तो मुक्किंन है ऐसा एहसास होता है देश के लोकतन्त्र को और पीएम मोदी दिकदिगांतर तक भारत की और भारत के लोकतन्त्र की मान सम्मान बढ़ाया है, उनके बहुत से जनहित योजनाओ से देश के बहुत से गरीब परिवारों की खराब स्थिति में सुधार आया है, और देश विदेश में जाकर पीएम मोदी अपना भारत की ताकत को दिखाया है भले ही विदेशी भूमि में मोदी मोदी के नाम की गूंज उठते है, लेकिन ऐसा लगता है मानो भारत माँ की सम्मान की गूंज संपूर्ण विश्व के धरती पर गूंज रहा है वैसा हम देशवासियो को लगता है, यह भी हम भारतीयो के लिए गर्व की बात है, जब हम विदेशी भूमि में जाते है और विदेशी लोग हमें कहते है पीएम मोदी के भारत से हो या या हम पीएम मोदी के भारत के रहने वाले है तो हमको बड़ा ही सम्मान मिलता है इससे बड़ा और कौन सा सम्मान चाहिए हम देशवासीयो को इसलिए देश के लोकतन्त्र को अपना बहुमत से ताकतवर देश में सरकार बनानी चाहिए जो हमारे भारत के सम्मान व देश को तरक्की के साथ आगे बढ़ाये।
हमारे भारत के राजनीति में पक्ष या विपक्षी दलों के नेताओं में आपसी मतभेद हो सकता है अपने राजनीतिक फायदे के लिए लेकिन देश के मान व सम्मान को आहत करने के लिए मतभेद नही होनी चाहिए अपने राजनीति को अपने क्षमता के अनुसार देश व देश के लोकतन्त्र के हित में होनी चाहिए, विदेशी भूमि में जाकर अपने देश की मान सम्मान को बढ़ानी चाहिए ना की हमारे घरेलू मामले को विदेशी भूमि में जाकर ओपनली कोई भी अभद्र व्यवहार के साथ टिप्पणी नही करनी चाहिए देश का खराब स्थिति को देश में ही सुलझाने की कोशिश करना चाहिए क्योकि विदेशी ताकत हमारे भारत की लोकतन्त्र को बेहतर बनाने के लिए काम नही कर सकते बल्कि हमारे देश के लोकतन्त्र व देश के मौजूदा सरकार ही इस देश के बिगड़े हालातो में सुधार कर सकते हैं, और इस सुधार के लिए देश के अंदर ही विपक्षी दलों के नेताओं को पुरजोर विरोध करने का अधिकार है, देश के लोकतन्त्र जान सके और अपना जन समर्थन दे सके और सरकार को विवश कर सके और देश के बिगड़े हालातो का जिम्मेदार आप सरकार है इस बात को आप मनवा सकते है,अगर सरकार गलती किया है।
और देश के कानून के दायरे में है तो सरकार आपके उन बातो को अपने अमल में लायेगा और अपने गलतियों की क्षमा देश के लोकतन्त्र के सामने मांगना पड़ेगा यही विपक्षी दलों के नेताओं की ताकत देश में होनी चाहिए तब देश के राजनीति बदलते रहेंगे नहीं तो एक बीजेपी पार्टी व पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को हराने व हटाने के लिए देश के संपूर्ण विपक्षी दलों के नेताओं मिलकर भी बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को नहीं हटा पाओगे क्योकि देश के लोकतन्त्र जब तक ना चाह ले कौन नेता देश के लायक है और उनके नीति नियत में देश के हित में नहीं दिखेगा तो खुद देश के लोकतन्त्र बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को राजसत्ता से हटा देगी आपके विपक्षी दलों के नेताओं के बोलने से कुछ नहीं होगा वैसा पीएम नरेंद्र मोदी जैसा ताकतवर व देश विदेश में जाकर देश के मान सम्मान बढ़ाने वाले नेता देश के लोकतन्त्र को मिल जायेगा विपक्षी दलों के नेताओं के अंदर तो पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को नुकसान हो सकता है और विपक्षी दलों के नेताओं को फायदा मिल सकता हैं राज्य में जो भी दलों के सरकार बने लेकिन केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी को ही देश के लोकतन्त्र पसंद करते हैं ये सर्वे आप खुद विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा किया जा सकता हैं और कुछ हद तक मालूम है आप विपक्षी दलों के नेताओं को पीएम मोदी की ताकत इसलिए देश के बहुत से राजनीतिक दलो के नेता पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ है लेकिन देश के लोकतन्त्र खिलाफ नहीं है पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के जैसे देश को ताकतवर प्रधानमंत्री चाहिए जो विपक्षी दलों को देश के लोगों के सामने लाना होगा तब बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी को झटका लग सकता है?
आज भारत के मुसलमान भी दोहरी मानसिकता के साथ बात करते हैं देश के अंदर, और फ्रांस में इतना बड़ा घटना घट गई फ्रांस पुलिस के द्वारा बेगुनाह बच्चा को गोली मार डाला फ्रांस पुलिस आरोप लगाकर बोला की वह बच्चा भी मुझ पर अपने कार को चढ़ा दिया इसलिए अपने बचाव में मैंने गोली चलाया और मुस्लिम युवा लड़का की मौत हो गई, लेकिन दुनिया देश की मीडिया व राजसत्ता में बैठे मुसलमान उस फ्रांस में हुई उस घटना पर बात नहीं कर रहे हैं, और भारत में छोटी सी भी घटना घट जाती है अल्पसंख्यक मुसलमान के उपर तो भारतीय मुसलमान या मुस्लिम धर्म नेता या भारतीय राजनीतिक नेता उनको विदेशी मीडिया तक पहुँचा देते है, और भारत के मुसलमान खतरे में है या भारत के लोकतन्त्र खतरे में है करके बढ़ा चढ़ा कर विदेशी मीडिया पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल करते हैं, अब फ्रांस के मुसलमान या वहाँ की लोकतन्त्र खतरे मे नहीं है जहाँ चारों तरफ आग ही आग जल रही है लूट पाट जारी है। और बहुत से मुसलमान को फ्रांस पुलिस गिरफ्तार कर जेल में डाल रहे है तो पूरी दुनिया की मुसलमान सोया हुआ है, बस भारत से ही परेशानी है दुनिया देश के मुसलमानो को चीन देश कुछ बुरा करे तो कोई बात नहीं फ्रांस कुछ बुरा करे मुसलमानो के उपर कोई बात नहीं बल्कि और अन्य देश इन मुसलमानो के साथ जुल्म करे तो कोई बात नहीं लेकिन भारत न्याय पर इन मुसलमानो की उपर बात करे भारत सरकार या देश के अन्य धर्म के लोग या भारत की संविधान कानून इन भारतीय मुसलमान या इनके बहु बेटी के हित में कानून लाते है, तब इनके साथ भारत में अन्याय हो रहा है, जरा इन पर भारतीय मुसलमानो को विचार किया जाना चाहिए की हम भारत में कितना सुरक्षित है।
भारतीय मीडिया से कही ज्यादा भारत के धार्मिक व राजनीतिक नेताओं ने Western यूरोपीय मीडिया के बातों को मानते हैं, और इन्ही विदेशी मीडिया के बीच कुछ भारतीय लोग जाकर भारत के बहुत से अंदुरनी बातों को शेयर करते है और अपने भारत देश की बुराई करते है, बल्कि यह यूरोपीय मीडिया कभी भी अपने देश के बारे में बुराई नही करते बल्कि अपने देश के बहुत से बुराईयों को छिपाते है और हम भारतीय लोग अपने देश के बुराई को देश दुनिया में फैलाते है यही हम भारतीयो की सबसे बड़ी कमजोरी है, जिसको सुधार करना बेहद जरुरी है, और जो अपने आप नहीं सुधर पाते उनको भारतीय लोकतन्त्र को सुधारना चाहिए उनके बातों का खंडन व निंदा करते हुए ताकि सबक मिल सके, ताकि घर की बात घर में रहे यही समझदारी हम सभी भारतीयो में होना चाहिए।