CG- ‘सुपर शेषनाग’ VIDEO: 277 वैगन्स की मालगाड़ी को 12 ड्राइवर चला रहे.... 04 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई ‘सुपर शेषनाग’.... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Super Sheshnag VIDEO, 12 drivers driving a goods train of 277 wagons, Super Sheshnag formed by connecting 04 goods trains रायपुर। रायपुर मंडल से सुपर शेषनाग गुजरी। गाड़ी का नाम सुपर वासुकी है। यह गाड़ी कोरबा से रवाना हुई थी एवं बिलासपुर होते हुए रायपुर रेल मंडल से गुजरी। इस गाड़ी को चार माल गाड़ियों को जोड़कर बनाया गया है, जो कोयले से भरी हुई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से माल गाड़ियों को जोड़कर सुपर शेषनाग गुजरी। 

CG- ‘सुपर शेषनाग’ VIDEO: 277 वैगन्स की मालगाड़ी को 12 ड्राइवर चला रहे.... 04 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई ‘सुपर शेषनाग’.... देखें वीडियो.....
CG- ‘सुपर शेषनाग’ VIDEO: 277 वैगन्स की मालगाड़ी को 12 ड्राइवर चला रहे.... 04 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई ‘सुपर शेषनाग’.... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Super Sheshnag VIDEO, 12 drivers driving a goods train of 277 wagons, Super Sheshnag formed by connecting 04 goods trains

 

रायपुर। रायपुर मंडल से सुपर शेषनाग गुजरी। गाड़ी का नाम सुपर वासुकी है। यह गाड़ी कोरबा से रवाना हुई थी एवं बिलासपुर होते हुए रायपुर रेल मंडल से गुजरी। इस गाड़ी को चार माल गाड़ियों को जोड़कर बनाया गया है, जो कोयले से भरी हुई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से माल गाड़ियों को जोड़कर सुपर शेषनाग गुजरी। 

 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से आज दिनांक 16 मई 2022 को 04 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई सुपर शेषनाग रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों से गुजरी। यह गाड़ी कोरबा से 12:00 बजे रवाना होकर रायपुर से लगभग 19 .10 बजे गुजरी। यह गाड़ी भिलाई पावर हाउस, दुर्ग होते हुए नागपुर पहुंचेगी। 

 

इस गाड़ी में चार माल गाड़ियों को एक साथ जोड़ कर चलाया गया सभी गाड़ियों में कोयला लदान किया हुआ था। सभी वैगनों को मिलाकर लगभग 277 वेगन एवं 4 लोकोमोटिव 4 गार्ड डिब्बे शामिल थे। सुपर शेषनाग गाड़ी में 12 क्रू मेंबर भी मौजूद रहे जो गाड़ी का परिचालन कर रहे थे।

 

देखें वीडियो