लॉकडाउन ब्रेकिंग: कल सुबह से देशभर में लॉकडाउन लगाया जाएगा और दिवाली तक देश में सभी ट्रेन सेवाएं रहेंगी बंद?.... सोशल मीडिया में धड़ल्ले से हो रहा मैसेज वायरल.... जानिए वायरल दावे की पूरी सच्चाई.......




नई दिल्ली। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है की कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कल सुबह से देशभर में लॉकडाउन लगाया जाएगा और दिवाली तक देश में सभी ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी। यह मैसेज धड़ल्ले पर वायरल हो रहा है। हालांकि PIBFactCheck ने ️ये दावे को फ़र्ज़ी बता दिया हैं। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। सोशल मीडिया आज के समय में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे कुछ मैसेज के चक्कर में आ गए तो आप धोखा खा सकते हैं।
ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसे लोग सच मानने लगे हैं। लेकिन PIB Fact Check ने वायरल मैसेज में किए गए दावों को खारिज किया है। वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से कल सुबह से देशभर में लॉकडाउन लगाया जाएगा। इसके अलावा दिवाली तक देशभर में सभी ट्रेन सेवाएं भी बंद रहेंगी। लेकिन PIB Fact Check ने इन दावों की जांच करते हुए इसे फर्जी करार दिया है। PIB Fact Check ने ट्वीटर पर लिखा है कि ये दावे फ़र्ज़ी हैं। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।