सालासर बालाजी मंदिर में भगवान भोलेनाथ का किया विशेष श्रृंगार




भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर भोपालपुरा रोड पर स्थित सालासर बालाजी मंदिर में मंगलवार को भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया, भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया, दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगातार लगा रहा, मंदिर पुजारी सौरभ शर्मा व दीपक शर्मा द्वारा महा आरती की गई, अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप काकरिया, सचिव मनीष सोमानी, कोषाध्यक्ष भागचंद सोमानी, पंडित अतुल उपाध्याय, रविन्द्र जुनेजा आदि भक्त उपस्थित थे।