मशहूर जैन गायिका श्रेया रन्का का नया भजन तीर्थंकर जल्द होगा रिलीज




भीलवाड़ा। मशहूर जैन गायिका श्रेया रन्का का नया भजन तीर्थंकर नेमीनाथ भगवान पर, तीर्थ रक्षा को लेकर और गिरनार जैन तीर्थ पर भगवान नेमीनाथ को समर्पित यह भजन बहुत जल्द रिलीज़ होने वाला है। यह भजन जिनसेना की राष्ट्रीय कार्यकारणी अमन, अभिषेक और आयुष द्वारा तीर्थंकरोदय प्रोजेक्ट का पहला भजन है। पूरी जैन समाज में इसको लेके काफी खुशी का माहौल है और जिनसेना का कहना है कि, हमे हमारे जैन तीर्थो की रक्षा करनी होगी और उसको लेकर यह प्रोजेक्ट लाये है, जिसमें प्रत्येक तीर्थंकर पर भजन बनाए जायेंगे और हर जैन तीर्थ पर उनकी शूटिंग भी की जायेगी।