Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी हवाएं हुई तेज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे राजधानी का दौरा, ये रहा पूरा शेड्यूल....

अमित शाह शाम 5 बजे दिल्ली से सेना के विमान से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6:50 पर वे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी हवाएं हुई तेज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे राजधानी का दौरा, ये रहा पूरा शेड्यूल....
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी हवाएं हुई तेज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे राजधानी का दौरा, ये रहा पूरा शेड्यूल....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी हवाएं तेज हो गई है. बीजेपी (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रायपुर आ रहे है. इसके अलावा कई और बीजेपी के केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ आने वाले है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 22 जून के बाद फिर से बुधवार (5 July) को फिर से रायपुर आ रहे है. बीजेपी की चुनावी एक्टिविटी को देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी हर हाल में छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के मूड में है.

पीएम मोदी से पहले अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा


दरअसल 5 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आ रहे है. अमित शाह छत्तीसगढ़ बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ चुनावी रणनीति के लिए गुप्त मीटिंग कर सकते है. क्योंकि अमित शाह का कोई आम सभा जैसा कार्यक्रम नहीं रखा गया है. केवल चुनाव के सिलसिले में गुप्त मीटिंग होने की जानकारी है. इस मीटिंग को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दो लाइन का बयान देकर उनके दौरे को संगठन का रूटीन दौरा बता रहे है. लेकिन 13 दिन पहले यानी 22 जून को अमित शाह दुर्ग में आम सभा को संबोधित करके गए है. इसके बाद अब फिर से 5 जुलाई की शाम अमित शाह रायपुर आ रहे है. इसके पीछे कयास लगाए जा रहे है की छत्तीसगढ़ की चुनावी रणनीति को लेकर बड़ी मीटिंग रायपुर में हो सकती है.

ये रहा पूरा शेड्यूल

जारी शेड्यूल के मुताबिक अमित शाह शाम 5 बजे दिल्ली से सेना के विमान से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6:50 पर वे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद बीजेपी दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना होंगे। वहीं शाम को चुनिंदा लोगों को साथ बैठक करेंगे. इसमें पीएम मोदी के कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा करने के साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भी रणनीति पर मंथन किया जा सकता है। इसके बाद वो बीजेपी कार्यालय में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन वो 10: 45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.