VIDEO- BJP विधायक को भरी सभा में जड़ा थप्पड़: BJP विधायक कर रहे थे एक कार्यक्रम को संबोधित.... विधायक को किसान नेता ने मंच पर चढ़कर मारा जोरदार झापड़.... देखें वायरल VIDEO......
...
डेस्क। उन्नाव सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता को आयोजित जनसभा में किसान नेता ने सार्वजनिक रूप से मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया। समाजवादी पार्टी की ओर से इस वीडियो को शेयर किया गया है। समाजवादी पार्टी ने कहा है की किसान द्वारा मारा गया ये थप्पड़ भाजपा विधायक को नहीं बल्कि यूपी की भाजपा शासित आदित्यनाथ सरकार की कुनीतियों ,कुशासन और तानाशाही के मुंह पर जड़ा गया थप्पड़ है। बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता को भरी सभा में मंच पर एक किसान ने थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थप्पड़ मारने वाला शख्स किसान नेता है। वह आवारा पशुओं द्वारा फसलें बर्बाद किए जाने से परेशान था।
इस कारण गुस्से में आकर उसने बीजेपी विधायक को थप्पड़ जड़ दिया। मामला उन्नाव जिले के माखी थाना इलाके में ऐरा भदियार गांव का बताया जा रहा है। यहां दो दिन पहले विधायक पंकज गुप्ता एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। विधायक जब मंच पर बैठे थे तभी एक किसान लट्ठ लेकर ऊपर आता है। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही किसान विधायक को थप्पड़ जड़ देता है। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी और बीजेपी कार्यकर्ता किसान को धक्के मारकर मंच से नीचे उतार देते हैं। ये पूरी घटना माखी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगे नगर चौराहा पर आयोजित सभा का बताया जा रहा है। मंच पर कार्यक्रम के दौरान किसान यूनियन की टोपी लगाए एक व्यक्ति पर पहुंचता है और बातचीत के दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता को थप्पड़ जड़ देता है।
जिसे देखकर मौके पर खड़े समर्थकों में हड़कंप मच गया। सक्रिय हुए समर्थकों ने हमलावर व्यक्ति को लेकर मंच से नीचे चले गए। घटना 2 दिन पहले की बतायी जा रही, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस पर मीडिया ने किसान छत्रपाल से पूछा, क्या आप ऐसे ही किसी को मार देते हैं? इस पर किसान नेता ने कहा, 'हम तो सिर पर हाथ रख रहे थे। ये अपना सिर इधर-उधर करने लगे। फिर हमने प्यार से मार दिया।' इस बीच उन्होंने भाजपा विधायक का एक बार और गाल छू दिया। हालांकि, इस वक्त वे ठहाके लगाते नजर आ रहे थे।
देखें वीडियो
