हम सभी विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट होकर भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने से रोकना चाहिए, लेकिन क्यों?
Dylai arweinwyr pob gwrthbleidiau uno ac




NBL, 12/04/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Dylai arweinwyr pob gwrthbleidiau uno ac atal Prif Weinidog y BJP Narendra Modi rhag ennill etholiadau Lok Sabha 2024, ond pam?
भारत देश के पड़ोसी देश पाकिस्तान के आवाम मोदी मोदी का जाप कर रहे हैं, और भारत देश के सभी विपक्षी दल नेताओ की एक ही आवाज बीजेपी पीएम मोदी हटाओ बीजेपी पीएम मोदी हटाओ अब अंतर दोनों देशों का जानते हैं, पाकिस्तान के आवाम अपने देश के बिगड़े हुए आर्थिक स्थिति को देखकर वहाँ की आवाम अपने देश के राजसत्ता व देश के वजीरेआजम को कोस रहे हैं वहाँ की आवाम, और इसका मुख्य कारण है पाकिस्तान का आर्थिक स्थिति का खराब होना जो वहाँ की आवाम अनाज के दाने दाने के लिए फिरहाल मोहताज हैं, इसलिए पाकिस्तान की आवाम भारत की तरक्की व पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के जन हित नीति को देखकर ये कहने बोलने से नहीं थकता, काश भारत के पीएम मोदी जैसा हमारे देश पाकिस्तान का भी पीएम होता ।
तो आज हम भी अपने पाकिस्तान के तरक्की पर फक्र करते, लेकिन हमारे यहाँ के नेताओ का ये हाल है, पहले अपना कोठी बंगले तिजौरी भरो फिर बाद में अपने आवाम को देखेंगे ये हाल है हमारे पाकिस्तान का हाल जिसका दर्द हम आवाम गरीबी भुखमरी, महंगाई को एक साथ झेल रहे हैं, और हमारे पाकिस्तान के वजीरेआजम विदेशों से भीख मांग रहे हैं फिर भी कोई उनके कटोरे में फूटी कौड़ी नहीं डाल रहे हैं, और हिंदुस्थान को आँख दिखाने की बात करते हैं, हमारे पाकिस्तान के राज सत्ता में बैठे नेता लोग जो भारत के तरक्की देख कर जलते है, और हम पाकिस्तानी आवामो के अंदर भारत के लिए जहर घोलते है, जिसको हम अब पाकिस्तान आवाम समझ चुके हैं, हमारे पाकिस्तानी सत्ता मे बैठे हमारे इन राजनेताओ की चाल को जो हम आवामो को भटका रहे हैं, गुमराह कर रहे हैं, भारत के साथ दुश्मनी का जहर घोल रहे हैं, भिखारी जैसे हाल हो गया है हम पाकिस्तानी आवाम का जो इन भ्रष्टाचारी नेताओ का दुष्परिणाम है जो आज हम पाकिस्तानी आवाम भुगत रहे हैं भुखमरी, गरीबी, महंगाई के साथ और इन राजनेताओ को सुझा है हिंदुस्थान की बर्बादी अरे भाई पहले हमारे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को तो मजबूत करो और यहाँ की आवाम जो भूखे पेट मर रहे आवाम का पहले चिंता करो तब हिंदुस्थान के साथ दुश्मनी पर बात करना, अब सब जान चुका है, पाकिस्तानी आवाम इसलिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ पाकिस्तानी आवाम कर रहे हैं, पीएम मोदी अपने भारत देश में दिनों दिन तरक्की कर रहे हैं, और रोज एक न एक उनके तरक्की को हम पाकिस्तानी आवाम देख रहे हैं, हमारे पाकिस्तान को मुस्लिम देश बना कर अच्छा नहीं किया जिन्ना साहब जबकि हिंदुस्थान में हम पाकिस्तानी मुस्लिम से कही ज्यादा मुस्लिम आबादी भारत में है, और वहाँ के मुस्लिम भाई बहन बहुत ही खुशनुमा जिंदगी जी रहे हैं, और पीएम मोदी सरकार उनके साथ कोई भी दुव्यव्हार नहीं कर रहे हैं, सबका साथ सबका विकास के साथ उन मुस्लिम परिवार समाज के लोगों को जोड़कर रखे हुए है, इसलिए हम पाकिस्तानी आवाम के लिए भारत पीएम मोदी सरकार हीरो बना हुआ है काश पीएम मोदी जैसे साफ सुथरी छवि वाले प्रधान मंत्री हमारे पाकिस्तान में प्रधान मंत्री होते तो हम पाकिस्तानी आवाम अपने आप मे फक्र करते या खुदा भारत पीएम मोदी जैसे पीएम है करके ताकि यहाँ की आवाम दो वक्त की रोटी चैन से तो खाते ऐसे हम पाकिस्तान के आवाम रोज उस खुदा से अरदास करते हैं।
पाकिस्तान के उल्टा भारत में चल रहे हैं विपक्षी पार्टियों के नेताओ के द्वारा हम सभी विपक्षी दल नेता एक होकर बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को हटाना है और 2024 लोकसभा चुनाव में हरा कर पीएम मोदी को सबक सिखाना है। और इन विपक्षी दलों के नेताओ की सोच का मुख्य कारण है, पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का बोल हम न खुद खायेंगे और देश के नेताओ को देश के जनता के हित के रकम को खाने नहीं देंगे, और जो पूर्व में भ्रष्टाचार व घोटाले किये हुए हैं उनको हम छोड़ेंगे भी नहीं है, यही कहना बीजेपी पीएम मोदी सरकार के लिए दुश्मनी है, जो पीएम मोदी के कड़े कदम से परेशान है, और देश में आजकल देश के हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट व ED, CBI, IT देश के सभी राज्यों में कड़े फैसले के साथ अपना फर्ज निभा रहे हैं, बिना राजनीतिक दबाव के इसलिए बौखलाये हुए हैं, देश के नेता व खासकर विपक्षी दलों के नेता लोग क्योकि इन नेताओ के साथ कोई न कोई एक न एक मुद्दे जुड़े हुए हैं जो बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता के जाने पर ही शांत होगा अगर पीएम मोदी सरकार देश के सत्ता में बरकरार रहेंगे तो इन विपक्षी दलों के नेताओ के उपर चल रहे कई केस और रफ्तार पकड़ लेंगे और इनके काले कारनामे उझागर होते रहेंगे और देश वासियों के अंदर इनके राजनीतिक छवि खराब होते रहेंगे इसलिए पीएम मोदी सरकार को रोकना इन विपक्षी दलों के नेताओ को बेहद जरूरी है। आज कल इन विपक्षी दलों के नेताओ की दिल्ली में दरबार लग रहा है। जो आप देशवासीयो को देखने को मिल रहा है, मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी सरकार के कोई भी देश हित योजना इन विपक्षी दलों के नेताओ के लिए उपयोगी नहीं है, जैसे इन नेताओ के पास ही देश हित योजनाएं हैं, और पीएम मोदी सरकार जो कर रहे हैं वह इन विपक्षी दलों के नेताओ के लिए बकवास योजना है देश वासियों के लिए।
देश विदेश में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की छवि बेहतर है बिना दाग धब्बे के और G20 जैसे बैठक की प्रतिनिधितत्व भारत कर रहे हैं और इसका श्रेय जाता है देश के पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को जो इनके विदेश नीति बेहतर है और बहुत से देशों से मित्रवत व्यवहार है भारत की और इसका मतलब भारत के पीएम मोदी के साथ अच्छे सम्बन्ध है इन देशों की जो आज भारत के साथ बहुत प्रकार के व्यापारिक सामरिक आर्थिक विकास को लेकर चल रहा है, जो भारत देश के समृद्ध देश होने का प्रमाण है, और कई विचारों में काम हो रहा है विदेश नीति के साथ भारत में, जो भारत को विकास की ओर ले जा रही है। खास बात तो अभी भारत की यह है, की मेक इन इंडिया के तहत बन रहे कई भारतीय उपकरण व कई प्रकार के प्रोडक्ट को विदेशी बाजारों में व विदेशों में बेची जा रही है, और वहाँ के लोग पसंद भी कर रहे हैं भारतीय प्रोडक्ट को जिसके कारण भारत आज आर्थिक रूप से सबल व ताकतवर देश बनते जा रहे हैं, आजके युवा पीढ़ी भारत को विकास की ओर ले जा रही है, नया भारत का निर्माण किया जा रहा है, जो देश दुनिया के देशों को अचंभित कर रहे हैं और इसका मुख्य कारण है स्टार्टप इंडिया और भारत सरकार की सजगता जो इन अवसरवादी प्रतियोगियों को अवसर दे रहा है, जो खुलकर अपने योग्यता का परिचय दे रहे हैं भारत के हर क्षेत्र में अपने बल बुते से अपने कौशल का परिचय दे रहे हैं हम भारतीय अपने देश के विकास के लिए कितना अग्रसर है जो अब रुकने थकने व थमने वाला नहीं है
आज अपने देश को विकास की ओर ले जाने वाले व इस प्रकार के सोच रखने वाले युवा पीढ़ी को आप नहीं भटका सकते जो आज विपक्षी दलों के नेताओ के द्वारा रचित व कुंठित योजना बना रहे हैं, बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति यह भारतीय इतिहास की पुरानी सोच है, फुट डालो और राज करो नीति है, अब यह नीति देश में चलने वाला नहीं है, आज के युवा पीढ़ी स्मार्ट फ़ोन के आदि है उनको बटन वाले फोन दोगे तो वह नहीं पकड़ेगा वैसा ही आज के भारतीय राजनीति को आज के युवा पीढ़ी नया विस्तार विकास सोच रखने वाले राजनीतिक नेता दल चाहिए, मुफ्त का पानी व मुफ्त की हर वस्तुये देने वाले सरकार देश के युवा पीढ़ी को नहीं चाहिए जो देश के लोगों को आलसी व नकारा बना दे, देश के युवा पीढ़ी को रोजगार चाहिए जो अपने दम पर अपने लिए घर बंगला कार व हर सुख सुविधा को पैदा कर सके ना की मुफ्त की बेरोजगारी भत्ता चाहिए जो चन्द रुपयो से गुजारा नही चलने वाला, हमें खुद को पंगु नहीं बनना है ना की हमें देश मे पंगु सरकार चाहिए। हमें विकास शील भारत चाहिए जो हमें अपने नजरों में देश के अंदर चहु ओर विकास दिखे, हम कब तक विदेशों के अच्छे चेहरे को देखकर सपना देखते रहेंगे, वाह वाह बोलते रहेंगे, जबकि हमारे भारत को विदेशी लोग कहे क्या भारत है कितना सुंदर भारत है, भारत में सभी तरफ तरक्की ही तरक्की दिख रहा है, ऐसा भारत आज हम भारतीयो को चाहिए। दीन हिन गरीब व दलिद्र पाकिस्तान जैसे देश हमें नहीं चाहिए जैसे आजकल पाकिस्तान देश के राजनेताओ ने अपने ही देश के आवामो को कन्गाल बना दिया है, भ्रष्टाचार व घोटाले करके।