प्रेम सिंह राव के ख़िलाफ़ साज़िश या फिर???

प्रेम सिंह राव के ख़िलाफ़ साज़िश या फिर???
प्रेम सिंह राव के ख़िलाफ़ साज़िश या फिर???

जालौर-सिरोही। 

-भारी दल-बल के साथ पहुंची थी आयकर टीम, मिला कुछ भी नहीं, क्या प्रेम सिंह के ख़िलाफ़ हो रही साज़िश या फिर?


-लोकसभा चुनावों के लिए सिरोही-जालोर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार है प्रेम सिंह राव।

-समाजसेवी प्रेमसिंह राव की बढ़ती लोकप्रियता से बौंखलाकर उनके राजनीतिक विरोधियों ने फैंका पत्ता हुआ नाकाम साबित।

-विरोधियों की मंशा पर फिरा पानी।

-आमजन का कहना सांच को आंच नहीं। 


-आयकर विभाग की डेढ़ सौ से अधिक अधिकारियों की टीम ने चार दिन तक किया सर्वे। 

-सूत्रों से मिली जानकारी  आयकर विभाग की टीम को कुछ खास हाथ नहीं लगा।