CG TI-ASI सस्पेंड : पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश,लापरवाही बरतने पर हुई बड़ी कार्रवाई…TI और ASI को किया गया सस्पेंड...ये है गंभीर आरोप….देखे आदेश…
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कानून को मजाक समझने वाले एक थानेदार और एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।




नया भारत डेस्क : 2 मार्च 2024। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कानून को मजाक समझने वाले एक थानेदार और एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक युवक को बिना किसी अपराध के 24 घंटे से अधिक वक्त तक थाने में पुलिस कस्टडी में रखा गया। थानेदार ने इस बात की जानकारी किसी सीनियर अधिकारी को भी देना उचित नही समझा गया। इस बात की जानकारी लगते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जांच के बाद थानेदार और एक एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।