विदेश भेजने के नाम पर एक करोड़ 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है: मोहाली




NBL,. 02/03/02022, Lokeshwer Prasad Verma,.. मोहाली। विदेश भेजने के नाम पर एक करोड़ 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। थाना फेज-1 की पुलिस ने इस मामले में छह लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान वरुण, चंद्रकांता, हिमांशु, दीपक, नीरत और पृथ्वी के रूप में हुई है, पढ़े विस्तार से..।
इस संबंधी अमित कक्कड़ की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है।
फेज-1 थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में अमित कक्कड़ ने बताया है कि वह इमिग्रेशन का काम करते हैं। उनकी मुलाकात कुछ समय पहले वरुण से हुई थी तो वरुण ने बताया था कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। जब वह उसके घर गए तो वरुण के घर पर पंजाबी गायकों, नेताओं और हंगरी एंबेसी के वीजा अफसर समेत कई लोगों के साथ फोटो दिखाई दी।
वरुण ने कहा कि वह विदेश जाने के इच्छुक लोगों को उनके पास भेजे और वह लोगों का भी वीजा लगवा देगा। साथ ही वह इस काम में उसको कमीशन भी देगा। इसके बाद अमित को वरुण की बातों पर विश्वास हो गया। इसके बाद उन्होंने विदेश जाने के इच्छुक कुछ लोगों के दस्तावेज और एक करोड़ 22 लाख रुपये वरुण और उनके दोस्तों को सौंप दिए। इसे बाद वरुण उसके दोस्तों को विदेश भेजने का आश्वासन देता रहा कि उनका वीजा जल्द ही लग जाएगा।
लेकिन वरुण वीजा लगवाने का जो भी समय देता था और वह उसके पास पहुंचते थे तो हर बार वह बिना वीजा के ही वापस भेज देता था। लेकिन काफी समय तक जब उनका वीजा नहीं आया तो उन्हें शक होने लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस को लिखित में शिकायत दे दी। इस मामले की पड़ताल एसपी रैंक के अधिकारी की ओर से की गई। इसके बाद डीए लीगल की राय लेने के बाद वरुण पर केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि मोहाली समेत पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के केस बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में किसी भी देश का वीजा आदि लगवाने से पहले संबंधित जिले के डीसी की वेबसाइट जरूर चेक कर लेनी चाहिए। जिसमें देख लेना चाहिए कि उक्त एजेंट के पास लाइसैंस है या नहीं है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय से भी एजेंट के बारे में पड़ताल कर लेनी चाहिए।