CG आबकारी अफसरों के ट्रांसफर: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... कई सहायक आबकारी आयुक्त, उपायुक्त के तबादले.... जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें पूरी लिस्ट.....




रायपुर 27 सितंबर 2021। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने तबादला आदेश जारी किया है। आबकारी विभाग के 6 अफसरों के तबादले किए हैं। आदेश आबकारी विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने जारी किया है। रायपुर के उपायुक्त अरविंद कुमार पाटले को हटाकर स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन में पदस्थ किया गया है। जबकि अनिमेश नेताम को रायपुर का उपायुक्त बनाया गया है।
सूची में अरविन्द कुमार पाटले उपायुक्त आबकारी, अनिमेष नेताम सहायक आयुक्त आबकारी, उमेश अग्रवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी, एस.एन साहू सहायक जिला आबकारी अधिकारी, संजय कुमार नामदेव सहायक जिला आबकारी अधिकारी और मुकेश पांडे आबकारी उप निरीक्षक के नाम शामिल हैं।
जारी आदेश में कहा गया है कि वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग में कार्यरत इन अधिकारी / कर्मचारी को स्थानीय व्यवस्था के तहत् उनके नाम के समक्ष दर्शाए गए स्थान से तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए उन्हें उनके नाम के समक्ष कॉलम-4 में दर्शाये गये स्थान पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ करता है।
जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त स्थानांतरित अधिकारी / कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना हेतु एकपक्षीय भारमुक्त किया जाता है तथा उनका आगामी वेतन वर्तमान पदस्थापना से आहरित नहीं किया जाये।