Porn रैकेट चलाने के आरोप में नामी एक्ट्रेस गिरफ्तार: पॉर्न फिल्मों की मल्लिका रही हैं ये एक्ट्रेस.... मॉडल्स से फोटोशूट के नाम पर जबरन कराते थे अश्लील वीडियो में काम.... मशहूर एक्ट्रेस और कैमरामैन गिरफ्तार.....




डेस्क। कोलकाता से अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में नैंसी भाभी के किरदार से जानी जाने वाली अभिनेत्री नंदिता दत्ता और फोटोग्राफर मैनाक घोष को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता में नई लड़कियों को वेब सीरीज में काम का लालच देकर और धमकाकर जबरन अश्लील फिल्में शूट करने के आरोप में गिरफ्तार नंदिता दत्ता को पॉन फिल्मों की दुनिया की मल्लिका का माना जाता रहा है। खुद भी अश्लील फिल्मों में काम करती रही हैं और अपनी किरदार नैंसी भाभी के रूप में अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
पुलिस का कहना है कि नंदिता दत्ता, जिन्हें ‘नैंसी भाभी’ के नाम से भी जाना जाता है। काफी समय से अश्लील फिल्मों के कारोबार में शामिल थीं। वह इस पेशे में नई-नई मॉडल्स लाती थीं और इसके लिए फेसबुक पर विज्ञापन देती, जिससे युवतियां उनकी ओर आकर्षित होती। उभरती मॉडल्स को लेकर डर्टी फिल्म बनाती थी। पहले तो नॉर्मल शूटिंग होती थी या हाफ नेकेड शूटिंग होती थी और फिर मोटी रकम का लालच दिखाकर पोर्नोग्राफी की जाती थी। और इसमें बहुत सारी लड़कियां शामिल हैं। हालांकि कोलकाता में हुई इस वेश्यावृत्ति की घटना ने सबका ध्यान खींचा है।
नंदिता दत्ता की सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और मॉडल के तौर पर पहचान हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोअर्स की बड़ी संख्या है और उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट भी नैंसी भाभी के नाम से है और उन पर उत्तेजक तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं, जो सहज की लोगों को आकर्षित करती दिखाई देती हैं। नंदिता दत्ता हमेशा सोशल मीडिया फैंस को लुभाने के लिए उत्तेजक तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती थी।
नंदिता दत्ता के साथ ही उसके साथी मैनाक घोष को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि ये लोग नई लड़कियों को वेब सीरीज में काम का लालच देकर और धमकाकर जबरन पॉर्न फिल्में शूट करते थे। नंदिता दत्ता खुद भी अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिसमें उनके किरदार का नाम नैंसी भाभी होता था। नंदिता और मैनाक के खिलाफ 26 जुलाई को 2 यंग मॉडल ने शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद इन दोनों को पुलिस ने उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया।