जलमग्न दिल्ली में राजनीति करने में मस्त दिल्ली के सीएम केजरीवाल! दिल्ली के राज्यपाल व बीजेपी की शक्ति मुझे जनसेवा करने से रोक रही है.
Delhi CM Kejriwal busy in doing politics




NBL, 15/07/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Delhi CM Kejriwal busy in doing politics in submerged Delhi! The power of Delhi Governor and BJP is stopping me from doing public service.
* नयाभारत की न्यूज की पाठशाला में आज दिल्ली :
जबकि सीएम केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल पर कुछ भी गलत नहीं हो रहा है केंद्र सरकार के द्वारा अगर केंद्र सरकार उन पर नजर रखती तो सीएम केजरीवाल गुपचुप तरीके से अपने लिए नया मुख्यमंत्री आवास शीशमहल को अत्याधुनिक नहीं बना पाते, जबकि पुरानी मुख्यमंत्री आवास का नवीनीकरण होना था, लेकिन नवीनीकरण के बजाय पुराने घर के पीछे नया आलीशान मुख्यमंत्री बंगला बना दिया इसी प्रकार अगर दिल्ली वासियों को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए कोई योजनाएं बनाई होती तो आज दिल्ली के लोगों की हालत इतनी खराब नहीं होती, घर होकर बेघर हो गए है जो पानी में डूबकर अस्त-व्यस्त हो गई है इनके जिंदगी, इस पर राजनीति होती तो पूरे दिल्ली वासी सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होते केंद्र सरकार के विरुद्ध आप सीएम केजरीवाल योजनाएं लाते है लेकिन अपने वोट बैंक की राजनीति करने के लिए दिल्ली को सुरक्षा देने के लिए नही तो आप सीएम केजरीवाल जी आपके मुफ्त की योजनाएं से आपको केंद्र सरकार से कोई प्राब्लम नही होती है तो अब क्यों? दिल्ली वासियों को बचाने के वक्त? इतना मुर्ख है दिल्ली वासी जो आपको नही बोलके बीजेपी को बोलेगा की आप जिम्मेदार हो हम दिल्ली वासियों को तखलीफ में डालने में करके कैसा राजनीति है आपका सीएम केजरीवाल जी।
हम इंसानों को एक प्रचलित कहावत बहुत सुनने को मिलती है, जितनी लम्बाई हो उतनी ही चादर फैलाओ, ठीक वैसे ही आज यमुना नदी के साथ उलटी हो गई है, जितना दायरा था यमुना नदी का, उतनी ही ओढ़ी हुई है और उसका जलस्तर रोक दिया गया है. दिल्ली यमुना नदी के किनारे बने अवैध मकान और झोपड़ियाँ, फिर अपने सीमित आकार के कारण आगे बढ़ने के लिए आवासीय क्षेत्र में प्रवेश कर गईं, तो इसमें यमुना नदी का क्या दोष, यह तो सरकार की गलती है, जिसने ऐसा किया यमुना नदी के किनारे अवैध बस्तियों के निर्माण को हटाने में असक्षमता दिखाना और सीएम केजरीवाल की वोट बैंक की राजनीति दिल्ली वासियों के लिए भारी पड़ गया।
दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के लिए राजनीति करना बहुत आसान हो गया है, दिल्ली में जो भी घटना होती है, वे राज्यपाल या केंद्र सरकार पर राजनीति करके बचने की कोशिश करते हैं, क्योंकि मेरे हाथ मे पावर नही है मै स्वतंत्र नही हूँ ऐसा बोल बोलकर आपकी राजनीति ने दिल्ली के लोगों को खतरे में डाल दिया है।
आज दिल्ली दिल्ली जैसी नहीं लग रही है, बल्कि दिल्ली एक झील की तरह दिख रही है, जहाँ भी आप देखेंगे, आपको पानी ही पानी दिखाई देगा, ऐसा लगता है मानो दिल्ली कोई ऐतिहासिक जगह या देश की राजधानी नहीं है, बल्कि दिल्ली एक झील है वैसा लग रहा है।
जिस सड़क पर तेज रफ्तार से कारें और मोटरसाइकिलें दौड़ती थीं, आज उसी सड़क पर पानी की नावें चल रही हैं, प्रवासी लोग यमुना के किनारे झोपड़ियां, दुकानें बना रहे हैं और इसका मुख्य कारण वोट बैंक की राजनीति है। लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त राशन कार्ड देने और यमुना किनारे अवैध जमीन कब्जा न हटाने का वादा करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आम लोगों की जान खतरे में डाल दी है, और दिल्ली में बने तीन बैराज का पानी समय पर नही छोड़ना भी दिल्ली वासियों को संकट मे डाल दिया है।
समय रहते दिल्ली के जल निकासी का साफ सफाई न करना भी एक कारण है इसलिए अब अच्छा नहीं लगता दिल्ली वासियों को आपका चापलूसी राजनीति हां जी हां जी कहकर दिल्ली वासियों को बेवकूफ बनाने में मास्टर डिग्री है आपके पास घुमा फिरा कर बीजेपी पर राजनीति करना, केजरीवाल साहब दिल्ली के मुख्यमंत्री आप हो और दिल्ली वासियों का सेवा करना आपका काम है आम आदमी बनकर अपने आलिसां शीशमहल में बैठ कर राजनीति मत करो ग्राउंड में आकर देखो दिल्ली वासियों का हाल कितना बेहाल हैं दिल्ली के विकास की बजाय विनाश की ओर धकेल दिया है, इतना दुर्दशा पहले कभी नही हुआ था दिल्ली की जो अभी दिख रहा है चारों तरफ पानी ही पानी संपूर्ण दिल्ली में और इसका जिम्मेदार बीजेपी नहीं आप दिल्ली सीएम केजरीवाल और आपका मंत्रीमंडल है।असल में सीएम केजरीवाल राजनीति के अखाड़े के सीनियर चैंपियन बनने की कोशिश करते हैं, वह खुद को दिखावा करते हैं, मैं दिल्ली को लंदन पेरिस बना दूंगा और मैं दिल्ली को दुनिया के हर खूबसूरत शहर से भी ज्यादा खूबसूरत बना दूंगा क्योंकि मैं शिक्षित और बुद्धिमान हूं, मेरे पास योजना है पूरे भारत को स्मार्ट इंडिया बनाने की देश में कोई गरीब नहीं रहेगा, हर कोई अमीर हो जाएगा। दिल्ली के सीएम केजरीवाल खूब डींगे हांकते थे और उनकी बातें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।
आज तो इस पढ़े लिखे बुद्धिमान दिल्ली सीएम केजरीवाल जी ने हरियाणा में यमुना नदी पर बने हथनी बैराज के उपर एक बने वीडियो पर यूपी/हरियाणा बीजेपी सरकार साजिस कर दिल्ली में जानबुझ कर पानी छोड़ दिया इसलिए आज दिल्ली में पानी ही पानी हो गया है और इसका जिम्मेदार बीजेपी है इतना बड़ा आरोप लगाए दिल्ली सीएम केजरीवाल जी ने लगाए है बकायादा प्रेस वार्ता कर जबकि हथनी बैराज है कोई डैम ( बाँध) नही है, जबकि दिल्ली में खुद तीन बैराज है हथनी बैराज जैसे अब आपके फेक राजनीति को दिल्ली वासियों को अब समझ आ गया है दिल्ली सीएम साहब जी।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल खुद को सेफ जोन में क्यों रखना चाहते हैं, वह हर हमेशा अपने सभी सार्वजनिक कार्यों में बाधा डालने के आरोप दिल्ली एलजी को दोषी ठहराने की कोशिश क्यों करते हैं और अब तो हद ही कर दिया सीएम केजरीवाल ने अब तो यूपी/हरियाणा बीजेपी सरकार को दिल्ली के बाढ़ का जिम्मेदार बता रहे हैं और खुलकर राजनीति कर रहे हैं,जबकि दिल्ली पानी में डूबी हुई है और लोगों की सेवा करना सीएम केजरीवाल और उनका मंत्रिमंडल की जिम्मेदारी बनती है और लोगों की जान बचाने के बजाय सीएम केजरीवाल व उनके मंत्री राजनीति करने मे लगे हुए हैं।
सिर्फ दिल्ली की बात नहीं है, जहां जहाँ देश में प्राकृतिक आपदाएं आये हैं, उस राज्य के मुख्यमंत्री राज्य के लोगों के अस्त-व्यस्त जीवन को सुचारू रूप से ठीक करने में लगे हुए हैं, और इन आपदाओं को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए, बल्कि पक्ष और विपक्ष. पार्टी के नेता मिलकर काम करेंगे तो आम जनजीवन की बिगड़ती स्थिति में सुधार होगा, और थोड़े समय के लिए दिल्ली सीएम साहब आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करने छोड़ दीजिए इस संकट के घड़ी में दिल्ली वासियों की सेवा कीजिए क्योकि इन्ही के वोट मत से आप दिल्ली के मुख्य मंत्री बने हो बाद में राजनीति करना फुरसत में।जबकि खुद दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश के 12 गाँव शहर बाढ़ से प्रभावित है और यही यमुना नदी के जलस्तर के बढ़ने से हुआ है और हरियाणा के सात जिला भी प्रभावित है और सीएम अरविंद केजरीवाल राजनीति करने में लगा है और गंभीर आरोप लगा रहे है बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार के उपर तो ये दोनों राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाके को किन पर आरोप लगाएंगे जरा बता दीजिए सीएम केजरीवाल साहब जी थोड़ा सोच समझ परख कर राजनीति किया करो ताकि देश भी आपके पढ़े लिखे बुद्धिमान होने का सही सत्य प्रमाण को समझ सके वाकई सच है करके।