बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का वादा निकला बुलबुला 15 दिनों में सुधार कार्य शुरू कराने कर गए थे वादा शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी पहुंच मार्ग की समस्या को लेकर छात्र छात्राओं ने मस्तूरी एसडीएम अमित गुप्ता को वैभव बेन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर सौंपा ज्ञापन एसडीएम मस्तूरी ने जल्द से जल्द रोड में सुधार कार्य कराए जाने का दिया आश्वासन




मस्तूरी स्थित शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने आज वैभव बेन के नेतृत्व में महाविद्यालय पहुंच मार्ग की जर्जर स्थिति को सुधारने के लिए अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी अमित गुप्ता को ज्ञापन सौंपा छात्र-छात्राएं भारी संख्या में आज मस्तूरी एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे उन्होंने बताया कि जयरामनगर मोड़ से कॉलेज पहुंच मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है जिसमें छात्र-छात्राएं पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं बारिश का दिन होने की वजह से यहां से वहां तक बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ इतना है कि छात्र-छात्राएं कई बार रोड में आते जाते गिर पड़ते हैं ड्रेस गंदा हो जाता है जिसके कारण उनको घर वापस जाना पड़ता है मालूम हो कि ब्लॉक मुख्यालय का एकमात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मंदिर शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी है आसपास के गांव में रहने वाले किसानों के बच्चे इस महाविद्यालय में शिक्षा लेने के लिए पहुंचते हैं यहां दूर-दूर से बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत जोंधरा के बच्चे भी यहां शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहुंचते हैं आप जरा सोचिए मस्तूरी से जोंधरा की दूरी 40 से 50 किलोमीटर है वहां से छात्र-छात्राएं घंटो यात्रा करके महाविद्यालय पहुंचते हैं ऐसे में ड्रेस गंदा हो जाने या रास्ते में कीचड़ लग जाने गिर जाने की वजह से उनको फिर से घर वापस जाना पड़ता है यह सिलसिला पिछले 5 सालों से चल रहा है इसका सबसे बड़ा कारण कॉलेज के आसपास चलने वाली पत्थर खदान है आपको बताते चलें कि महाविद्यालय के आसपास इतने सारे पत्थर खदान हैं जहां से रोजाना दर्जनों हैवी गाड़ियां चलती है जिसके वजह से महाविद्यालय पहुंच मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है कई पत्थर खदान ऐसे भी हैं जो शासन के नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है पर यह गिट्टी खदान वाले महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए रोड पर सुधार कार्य कराने से बचते हुए नजर आते हैं अगर यह खदान वाले चाहे तो एक एक गाड़ी डस्ट मिट्टी या गिट्टी रोड में डाल दे तो कम से कम छात्र-छात्राओं के चलने लायक जरूर हो जाएगा बर इन को किसी की चिंता नहीं है यह बस अभी गाड़ी चला कर रोड बर्बाद करना जानता है चलिए आपको एक मजेदार बात बताते हैं कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महाविद्यालय में पहुंचे थे उनको भी पता था कि महाविद्यालय पहुंचना कितना मुश्किल है उन्होंने माइक पकड़ते ही बोला कि यहां पहुंचना बहुत कठिन है रोड की स्थिति बहुत जर्जर हो चुकी है उन्होंने वादा भी किया कि 15 दिनों के भीतर इस रोड का मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा पर उनका वादा भी बुलबुला निकला जो धड़ाम से फूट गया नतीजा यह रहा कि छात्र छात्राओं को अपनी समस्या को लेकर मस्तूरी एसडीएम के पास जाना पड़ा मस्तूरी एसडीएम अमित गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि रोड का मरम्मत वह जल्द से जल्द कराएंगे छात्र छात्राओं की समस्या को अपनी समस्या समझ कर उस पर कार्य किया जाएगा आश्वासन मिलने के बाद सभी छात्र छात्राये वापस लौट गए