CG हत्या ब्रेकिंग: 20 रुपए के लिए मर्डर: शराब के लिए 20 रुपए नहीं मिले तो साथी की कर दी हत्या.... फिर जो हुआ.... कातिल दोस्त गिरफ्तार.....




बिलासपुर। एक अधेड़ की उसके घर के सामने हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकाण्ड को सुलझा लिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना के ग्राम सिलदहा के बघर्रापारा का है। केवल बीस रुपए देने से इंकार करने पर शराब के नशे में झगड़ा हुआ और युवक ने अधेड़ साथी की हत्या कर दी। मृतक और हत्यारोपी दोनों ही बेहद गरीब पृष्ठभूमि के हैं।
जानकारी के मुताबिक विशाल धनुहार की उसके घर के सामने हत्या कर दी गई। जिस पर थाने में अपराध क 250 / 21 धारा 302 कायम कर तत्काल घटना स्थल ग्राम सिलदहा पुलिस टीम रवाना हुई। गांव जाने पर पता चला कि मृतक विशाल धनुहार पिता मंगल सिंह धनुहार उम्र 50 साल शाम 06.30 बजे उदय कुमार बिझवार के साथ शराब पी रहा था, अचानक किसी बात पर उनका वाद-विवाद होने लगा।
गुस्से एंव तैस में आकर उदय कुमार बिंझवार ने विशाल धनुहार के सिर में पास पड़ी लकड़ी की बल्ली से मारा 2-3 बार के बाद विशाल धनुहार मौके पर ही मृत हो गया एंव उदय कुमार बिझवार वहां से भाग निकला। मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एंव आरोपी उदय कुमार बिझवार को गांव से गिरफ्तार कर उसके मेमोरेण्डम पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की बल्ली जप्त कर ली गई है।
आरोपी से पुछताछ पर उसने नशे में मृतक से और शराब पीने के लिए और पैसा मांगा और नहीं देने पर गुस्से में आकर मृतक को मारना जिससे उसकी हत्या हो गई, स्वीकार किया है।