CG- Sex Racket?... 17 साल की नाबालिग को बेचा.... बनारस से लाकर 15 हजार में बेचा.... नामी सोसाइटी में रखकर वेश्यावृत्ति करवाने का आरोप.... मानव तस्करी और देह व्यापार मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी.....
Chhattisgarh Brought sold 17-year-old minor woman prostitution Sex Racket 15 thousand police rescued




Chhattisgarh, Human Trafficking Racket
Raipur News: बनारस (Banaras) से 17 साल की नाबालिग (17-year-old minor) को रायपुर (Raipur) लाकर बेच (sold) दिया गया था। नाबालिग को पुलिस ने रेस्क्यू (Police rescue the minor) कर लिया है। आरोप है कि नाबालिग से हिमालयन हाइट्स सोसाइटी (Himalayan Heights Society) के मकान में रखकर वेश्यावृति (prostitution) कराया गया है। राजधानी रायपुर (Raipur) के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र (Rajendra Nagar police station area) से मानव तस्करी (Human trafficking) का मामला सामने आया है।
तान्या खान नामक आरोपी महिला ने 17 साल की नाबालिग (17-year-old minor) को बनारस (Banaras) से लाकर रायपुर (Raipur) की स्वामिनी सिंह ठाकुर को बेच दिया। पीड़िता ने स्वामिनी सिंह ठाकुर पर मारपीट और भूखे रखने का अभी आरोप लगाया है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उससे हिमालयन हाइट्स सोसाइटी के मकान में रखकर वेश्यावृति कराया गया। मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
जानकारी जब रायपुर पुलिस (Raipur Police) को हुई तो बच्ची का रेस्क्यू कर उसे छुड़ाया गया। पुलिस इस मामले को मानव तस्करी और देहव्यापार (human trafficking and prostitution) से जोड़कर मकान मालकिन सहित कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। बच्ची से देहव्यापार कराने का भी आरोप लगाया गया है। नाबालिग के मना करने पर महिला उसे मारा करती थी।