CG स्कूल ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग ने किया ऑनलाइन पोर्टल तैयार…गणवेश व पाठ्य-पुस्तक वितरण की आनलाइन करनी होगी इंट्री…जानिये क्या  होगी प्रक्रिया...देखे आदेश

CG स्कूल ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग ने किया ऑनलाइन पोर्टल तैयार…गणवेश व पाठ्य-पुस्तक वितरण की आनलाइन करनी होगी इंट्री…जानिये क्या  होगी प्रक्रिया...देखे आदेश

 

रायपुर 22 जून 2021। छत्तीसगढ़  सरकार गणवेश और पाठ्य पुस्तक वितरण में पारदर्शिता लाने की तैयारी में हैं। शिक्षा विभाग ने एक आनलाइन पोर्टल बनाया है, जिसमें स्कूलों में छात्रों के संख्या बल के आधार पर बच्चों को वितरित गणवेश और पाठ्य पुस्तकों की पूरी जानकारी रहेगी।

पहली से आठवीं और 9वीं-10वीं के छात्रों के लिए आनलाइन प्रविष्टि के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। पहली से आठवीं तक बच्चों की पहली प्रविष्टि संकुल प्रभारी करेंगे, वहीं उसके बाद स्कूल स्तर पर प्रधान पाठक उसमें इंट्री करेंगे। 9वीं-10वीं के लिए प्रचार्य इसकी इंट्री करेंगे।