जायंट्स क्लब प्रगति ने निर्जला एकादशी पर पिलाई दूध की ठंडाई

जायंट्स क्लब प्रगति ने निर्जला एकादशी पर पिलाई दूध की ठंडाई
जायंट्स क्लब प्रगति ने निर्जला एकादशी पर पिलाई दूध की ठंडाई

भीलवाड़ा। जायंट्स क्लब प्रगति ने निर्जला एकादशी के अवसर पर दूध की ठंडाई पिलाई। क्लब की अध्यक्षा सोनाली शर्मा ने बताया कि, एकादशी पर बहुत से लोग निर्जला वास करते है उन्हीं को देखते हुए क्लब ने यह ठंडाई वितरण का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम मोहित शर्मा, राजश्री, विकास कंजर का सहयोग रहा। सोनाली शर्मा ने कहा कि, क्लब के युवा मेम्बर पंकज आडवाणी के जन्मदिन पर क्लब मेंबर्स ने उनका केक कटवा कर जन्मदिन मनाया गया।