CG में पकड़ाया 25 लाख का गांजा: उड़ीसा से MP होते हुए पूरे देश में खपाने की प्लानिंग फेल.... पिकअप में गुप्त चैंबर बनाकर ले जा रहे थे.... उड़ीसा के 2 तस्कर गिरफ्तार.... 123 पैकेट में मिला 128 किलो गांजा.....

CG में पकड़ाया 25 लाख का गांजा: उड़ीसा से MP होते हुए पूरे देश में खपाने की प्लानिंग फेल.... पिकअप में गुप्त चैंबर बनाकर ले जा रहे थे.... उड़ीसा के 2 तस्कर गिरफ्तार.... 123 पैकेट में मिला 128 किलो गांजा.....


कबीरधाम। अवैध मादक पदार्थ गाँजा 128.06 किलो ग्राम जप्त किया गया है। 02 अंतरराज्यीय गाजा तस्कर उड़ीसा के गिरफ्तार किए गए हैं। कुल 25 लाख 61 हजार 200 रुपये का गांजा एक महेंद्रा बुलोरो मैक्सी कीमत 05 लाख रुपये जप्त व 02 नग मोबाइल कीमती 08 हजार रुपये है। जुमला कीमत 30 लाख 69 हजार 200 रुपये है। मामला कबीरधाम जिले के थाना चिल्फी का है। नशे के खिलाफ चिल्फी पुलिस का कार्यवाही लगातार जारी है। विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा बॉडर पर अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों का  पालन किये जाने हेतु मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला इकाई कबीरधाम के द्वारा क्राइम मीटिंग के माध्यम से समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशों की तामिली करते हुए उपनिरीक्षक थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए जरिये मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर की तरफ से एक महेंद्रा बोलेरो मैक्सी ट्रक खाली आ रहे  है में गांजा का परिवहन किया जा रहा। 

जिसपे चिल्फ़ी पुलिस द्वारा तत्काल सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुवे सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना कर चलित नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग किया जाने लगा। मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार  महेंद्रा बुलोरो मैक्सी ट्रक क्रमांक OD02BL1366 को रुकवाकर घेराबंदी करते हुवे  विधिसम्मत तलाशी ली गई। पिकप में एक व्यक्ति जो पिकप का चालक था  अपना नाम अश्वनी कुमार दिगल पिता भावाग्रही दिगल उम्र 28 वर्ष साकिन तीलकपड़ाथाना खुजरिपाड़ा जिला कंधामाल व उसके साथी ने अपना नाम जतन दीगर पिता सदानंद दीगर उम्र 36 वर्ष साकिन सालागुड़ा थाना गोच्छापाडा जिला कंधामाल उड़ीसा का होना बताया। 

पीकअप कि विधिसम्मत डाले की तलाशी लेने पर  लोहे के चादर को वेल्डिंग कराकर डाला के नीचे गोपनीय चेम्बर बनाकर ऊपर से चेम्बर नुमा चादर डाका हुआ को खोलकर चेक करने पर कुल 123 पैकेट गाजा जो खाखी रंग की टैप से लिपटा था। जिसे कॉल कराने पर गांजा का कुल वजन 128.060 किलोग्राम होना पाया गया।  जप्त गांजा की कुल कीमत 25 लाख 61 हजार 200 रुपये व वाहन 05 लाख कुल व 02 नग मोबाइल कीमती 08 हजार रुपये जुमला 30 लाख 69 हजार 200 रुपये जप्त किया गया। 


आरोपी के  विरूद्ध पर्याप्त सबूत साक्ष्य पाए जाने पर  विधिवत कानूनी प्रकिया व कोविड नियमो का पालन करते हुवे गिरफ्तारी व जप्ती की कार्यवाही की गई। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा का अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने महेंद्रा बुलोरो मैक्सी ट्रक  के डाले के नीचे मोडिफाई कर गोपनीय चेम्बर बनाकर  उड़ीसा से जबलपुर मध्यप्रदेश ले जाकर देश के विभिन्न स्थानों पे भेजना बताये।