VIDEO CM भूपेश बघेल का जन्मदिन: CM भूपेश हुए भावुक…..जब प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के ‘मां’ के नाम पर किया कॉलेज….तो CM की आंखें हो गयी नम…..वही CM बघेल के जन्मदिन पर बना रैप सांग….सोशल मीडिया जमकर हो रहा वायरल…देखे विडियो……….

VIDEO CM भूपेश बघेल का जन्मदिन: CM भूपेश हुए भावुक…..जब प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के ‘मां’ के नाम पर किया कॉलेज….तो CM की आंखें हो गयी नम…..वही CM बघेल के जन्मदिन पर बना रैप सांग….सोशल मीडिया जमकर हो रहा वायरल…देखे विडियो……….

 

रायपुर 23 अगस्त 2021। कुम्हारी का शासकीय नवीन महाविद्यालय का नाम मुख्यमंत्री भूपेश की मां ” स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल नवीन महाविद्यालय” होगा। कॉलेज के उदघाटन के मौके पर दुर्ग के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस बात का ऐलान किया। कुम्हारी के नवीन शासकीय महाविद्यालय का उदघाटन आज मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में सीएम हाउस से ऑनलाइन किया गया।

 

 

 

इस मौके पर दुर्ग के प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि… दुर्ग के प्रभारी के नाते मैं इस बात की घोषणा करना चाहता हूं कि, इस महाविद्यालय का नाम ” स्वर्गीय श्रीमति बिंदेश्वरी देवी बघेल” के नाम पर किया जाये

 

देखे विडियो 

प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भावुक हो गये। उदघाटन के मौके पर संबोधन के दौरान उनका गला रूंध गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ….


 

प्रभारी मंत्री जी ने जो घोषणा की, कि इस महाविद्यालय का नाम “मां” के नाम पर किया गया है, इसके लिए प्रभारी मंत्री और मंत्रीमंडल के सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं, ये मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है,…..

इस मौके पर मैं सभी को छात्र, छात्राओं, पालकों को धन्यवाद देता हूं आपको बता दें कि कुम्हारी में लंबे समय से कॉलेज की मांग हो रही थी। पाटन, कुम्हारी जैसे इलाकों से कालेज की पढ़ाई के लिए बच्चों को रायपुर या फिर भिलाई -3 जाना पड़ता था। मुख्यमंत्री की इस सौगात के बाद हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा में आसानी होगी।

 

भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बना रैप सांग…

 

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके जन्मदिन पर दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के कलाकारों ने शुभकामना प्रेषित करते हुए उनके पौने तीन साल के कार्यों को रेखांकित किया है.

इन कलाकारों ने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में किए गए विकास कार्य के अलावा उनके राजनीतिक और परिवार के बैक ग्राउंड को भी बताने का प्रयास किया है. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कांग्रेस सरकार के प्रयासों को सराहते हुए बड़ा ही दिलचस्प गीत प्रस्तुत किया है.

 

 बस्तर कला के क्षेत्र में अपनी एक नई पहचान बना रहा है और इन युवा फैंस द्वारा बनाया गया रैप बस्तर की एक अलग ही पहचान बना रहा है.

 

 

ये बस्तरिया युवा कलाकारों का ग्रुप है जिनमें देवेंद्र पिस्दा, गणेश मंडावी, तुषार बघेल त्रशभ बघेल, रिया भास्कर, पूरेंद्र बेहरा,तांजिल हमीद, तुफील और सोबित मंडावी शामिल है.

 

 

ये है रैप सांग