सांसद दामोदर अग्रवाल ने रेल मंत्री से मिलकर नाथद्वारा टोडारायसिंह रेलवे मार्ग अतिशीघ्र प्रारंभ करने की मांग की

सांसद दामोदर अग्रवाल ने रेल मंत्री से मिलकर नाथद्वारा टोडारायसिंह रेलवे मार्ग अतिशीघ्र प्रारंभ करने की मांग की
सांसद दामोदर अग्रवाल ने रेल मंत्री से मिलकर नाथद्वारा टोडारायसिंह रेलवे मार्ग अतिशीघ्र प्रारंभ करने की मांग की

भीलवाड़ा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से लोकसभा मंत्रालय में व्यक्तिगत भेंट कर भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने नाथद्वारा-राजसमंद-गंगापुर-भीलवाड़ा-बनेडा- शाहपुरा- केकड़ी- टोडारायसिंह  नयी रेलवे लाइन की स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने की पुरजौर माँग की। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि, लंबे समय से क्षेत्रवासियों की यह माँग चल रही है। नाथद्वारा-टोडारायसिंह रेलवे ट्रेक हो जाने से श्रीनाथ जी के दर्शनार्थियों, भीलवाड़ा के वस्त्र ऊद्यमियों के साथ-साथ रेल सुविधा से अब तक वंचित रहे, राजसमन्द-  भीलवाड़ा-शाहपुरा- केकड़ी सहित चार ज़िलों के यात्रियों को प्रदेश की राजधानी जयपुर से सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी साथ ही भीलवाड़ा जिले की विधानसभाओ को भी इसका लाभ मिल सकेगा। रेल मंत्री  ने संबंधित अधिकारी को इस बाबत पूर्व के सर्वे रिपोर्ट व  आवश्यक जानकारी लेकर अग्रिम विचार हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।  सांसद अग्रवाल ने कहा कि उनका सर्वोच्च प्राथमिकता से भरसक प्रयास रहेगा कि जनहित के इस महत्वपूर्ण कार्य में प्रभावी प्रगति हो। अग्रवाल ने पर्याप्त समय प्रदान कर धैर्य पूर्वक विस्तार से इस संदर्भ बात सुनने-समझने एवं सकारात्मक सहयोग देने का आश्वासन देने के लिए  रेल मंत्री का आभार भी जताया।