कपकपाती सर्दियों में महामण्डलेश्वर ने बाँटे कंबल, टोपी एवं खाद्य सामग्री




-स्वामी जी ने भील समाज के बच्चों से बात कर सबको प्रतिदिन राम राम बोलने का संकल्प दिलाया
भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने भीलवाड़ा के निकट फागणों का खेड़ा गाँव तहसील माण्डल में जाकर वहाँ के निवासियों को कंबल, टोपी, तिल के लड्डू, बच्चों को टॉफ़ी एवं बिस्किट व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि, कड़ाके की सर्दी पड़ रही है तथा इस गाँव में रहने वाले भील समाज के परिवारों की स्थिति देखकर स्वामी जी ने स्वयं गाँव जाकर उन्हें ज़रूरत की सामग्री वितरित की। यही नहीं वहाँ सबको श्री राम जन्मभूमि में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से अवगत कराया। सबको राम राम का संकीर्तन भी कराया। इस अवसर पर स्वामी जी के साथ आश्रम के संत मायाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, मिहिर, कुणाल, सिद्धार्थ, आश्रम के सचिव हेमंत वच्छानी, पल्लवी वच्छानी, मुंबई से रूबी, विभाग संघ चालक चाँदमल सोमानी, विभाग सेवा प्रमुख राजेंद्र गौड़, ज़िला सेवा प्रमुख घनश्याम सोनी, खण्ड सेवा प्रमुख (माण्डल) गोपाल, सेवा भारती के घनश्याम लाल सोनी व गोपाल लाल टेलर ने संघ कार्यकर्ता महावीर सेन, प्रभुलाल, डॉ. भवानी शंकर एवं अन्य भक्तगण उपस्थित थे।