CG- सचिव बर्खास्त: सीईओ ने निलंबित सचिव को किया सेवा से बर्खास्त.... इस वजह से की गई कार्यवाही.... जानिए गंभीर मामला......

CG- सचिव बर्खास्त: सीईओ ने निलंबित सचिव को किया सेवा से बर्खास्त.... इस वजह से की गई कार्यवाही.... जानिए गंभीर मामला......

...

रायगढ़ 7 जनवरी 2022। सीईओ जिला पंचायत ने निलंबित पंचायत सचिव मनोहर पटेल को सेवा से बर्खास्त किया है। सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल द्वारा तत्कालीन ग्राम पंचायत पंचधार वर्तमान ग्राम पंचायत सकरतुंगा, जनपद पंचायत बरमकेला के निलंबित ग्राम पंचायत सचिव मनोहर पटेल के विरूद्ध विभागीय जांच अधिकारी के प्रतिवेदन अनुसार आरोपित पाया जाना प्रमाणित होने एवं अपने पक्ष रखते हुए सुनवाई हेतु उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था।
 लेकिन उनका अभ्यावेदन का परिशीलन करने के उपरांत जवाब संतोषप्रद नहीं होने से इनका अभ्यावेदन अमान्य किया गया। उक्त परिस्थिति के परिप्रेक्ष्य में सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल द्वारा छ.ग.पंचायत सेवा नियम के तहत निलंबित पंचायत सचिव मनोहर पटेल को सेवा से पदच्यूत किया जाना, जो सामान्यत: भावी नियोजन के लिए अनर्हता होगी, शास्ति अधिरोपित की गई है।