रायगढ़ बिलासपुर हाईवे पर मामूली विवाद में जानलेवा हमला करने वाले करूमहू के 4 आरोपियों को मस्तूरी पुलिस ने धर दबोचा अन्य अब भी फरार क्या था पूरा मामला जानें पढ़ें पूरी खबर

रायगढ़ बिलासपुर हाईवे पर मामूली विवाद में जानलेवा हमला करने वाले करूमहू के 4 आरोपियों को मस्तूरी पुलिस ने धर दबोचा अन्य अब भी फरार क्या था पूरा मामला जानें पढ़ें पूरी खबर
रायगढ़ बिलासपुर हाईवे पर मामूली विवाद में जानलेवा हमला करने वाले करूमहू के 4 आरोपियों को मस्तूरी पुलिस ने धर दबोचा अन्य अब भी फरार क्या था पूरा मामला जानें पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी पुलिस को नैशनल हाईवे 49 पर हुए लड़ाई झगड़ा के आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है बिलासपुर रायगढ़ हाईवे पर कुछ दिनों पहले करुमहू के कुछ हैवानों ने दिलेश्वर साहू,मनहरण साहू,रितेश साहू,भवानी साहू,प्रकाश साहू,और अतुल कश्यप को इंसानियत को शर्मसार करते हुए जानवरों की तरह पीटा था जिसकी वजह से तीनों मनहरण दिलेश्वर रितेश को सीरियस अवस्था में बिलासपुर रिफर कर दिया गया था वहीं अन्य साथियों को भी चोट आई थी जिनका प्राथमिक उपचार मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया था मस्तूरी पुलिस ने अपराध कायम कर जांच करते हुए पहले ही दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था वहीं दो अन्य फरार आरोपियों को बीते सोमवार को घर से पकड़ कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया 

क्या था पूरा मामला !


बिलासपुर रायगढ़ हाईवे में ढाबे के पास टोल नाका के आसपास बाइक की पार्किंग को लेकर करूमहू के आरोपियों ने जमकर मारपीट कि थी मारपीट में मस्तूरी थाना क्षेत्र के दिलेश्वर साहू मनहरण साहू रितेश साहू और अन्य साथियों को झुंड में आए लोगों ने लोहे के रॉड और डंडे से इतना मारा था कि कई की हालत गंभीर थी एक की गले के पास रॉड से इतनी बेरहमी से मारा गया था कि गला के पास गंभीर चोट आई थी वहीं दूसरे के ऊपर आरोपियों ने गाड़ी चालू करके चढ़ा दिया था तीसरे के सिर पर लोहे के रॉड से अनगिनत बार वार किया गया था जिसके वजह से सिर में गंभीर चोट थी अन्य लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए थे तब मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत बिलासपुर रिफर कर दिया था वहीं मस्तुरी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौका पर पहुच कर एफआईआर दर्ज आरोपियों की धरपकड़ सुरु कर दी थी 

आरोपी जो अभी तक पकड़े गए 

(1)आरोपी रामबलम घृतलहरे, पिता भगवान उम्र 42 वर्ष 

(2)रामकुमार बंजारे पिता भागीरथी बंजारे उम्र 58 वर्ष 

(3)परमेश्वर घृतलहरे पिता स्व, हरिचंद घृतलहरे उम्र 38 वर्ष 

(4)राकेश घृतलहरे पिता चिंता राम घृतलहरे उम्र 27 वर्ष