बोहारडीह केवटाडीह व बिनौरीडीह के किसानो ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक से मिलकर गोड़ाडीह से अलग कर बोहारडीह में नए धान खरीदी केंद्र खोलने दिया लिखित आवेदन दूर होने से खाद व फसल लाने ले जाने में किसानो को होती है समस्या पढ़े पूरी खबर
पचपेड़ी क्षेत्र में किसनो को धान मंडी दूर होने से भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है अधिक दुरी ऊपर से रोड जो गोड़ाडीह बोहारडीह केवटाडीह बिनौरीडीह और अन्य गांव को जोड़ता है वो रोड भी चरमरा गया है और इन्ही रास्ते से किसानो को खाद लाना ले जाना धान को मंडी लाना पड़ता है इन सभी समस्याओ के कारण क्षेत्र के किसान जिला सहकारी बैक अध्यक्ष से जल्द से जल्द बोहारडीह में नया धान खरीदी केंद्र बनाने लिखित आवेदन दिया है आपको बताते चले की सहकारी समिति गोडाडीह के अन्तर्गत 6 गांव सामाहित है,गोडाडीह समिति जाने में लगभग 10-15 कि.मीटर की दूरी किसानों द्वारा तय कर खाद एवं धान क्रय विक्रय के लिए जाना पड़ता है। जिससे किसानों को भारी समस्यों का समाना करना पड़ता है।ग्रामीणों ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक से नया धान खरीदी केन्द्र खोलने के लिए आग्रह किया जिसमें ग्राम पंचायत बोहारडीह को नया केन्द्र बनाकर केवटाडीह एवं बिनौरीडीह को शामिल किया जाए जिससे किसानों को धान बेचने ,खाद लेने जाने के लिए 10 से 15 किलो मीटर की दूरी तय नही करना पड़ेगा और किसानों का समय भी बचत होगी जिससे वे अधिक समय अपनी खेती किसानी में दे सकते हैं।
वही बोहारडीह सरपंच ताराचंद रात्रे ने बताया की आज जिस तरह से हम किसानो को मंडी दूर होने से एक्स्ट्रा लागत आती है जैसे खाद लाना है या धान को मंडी ले जाना है तो गाड़ी किराया में ही हजारो खर्च हो जाता है और गांव में कोई बड़ा किसान नहीं है जो आर्थिक रूप से संपन्न हो खेती की आधी फसल का पैसा तो लाने ले जाने में खर्च हो जा रहा है ऊपर से बाढ़ की स्थिति आने से दूसरे गावो से हमारा संपर्क भी टूट जाता है जिससे किसानो को खाद लाने ले जाने में समस्या होती है इसलिए हम सब किसान शासन से और अध्यक्ष जी से जल्द से जल्द बोहारडीह में नए धान खरीदी केंद्र खोलने की गुजारिश करते है
