VIDEO क्रिकेट मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा :- कैच को लेकर 2 खिलाड़ी भिड़े,एक खिलाड़ी  ने डाइव मारकर शानदार कैच लपका, शाबाशी देने के बजाय पूर्व कप्तान ने जमकर फटकार लगाई,देखे हाईवोल्टेज ड्रामा का विडियो……

VIDEO क्रिकेट मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा :- कैच को लेकर 2 खिलाड़ी भिड़े,एक खिलाड़ी  ने डाइव मारकर शानदार कैच लपका, शाबाशी देने के बजाय पूर्व कप्तान ने जमकर फटकार लगाई,देखे हाईवोल्टेज ड्रामा का विडियो……

डेस्क :- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और शादाब खान के बीच कैच को लेकर भिड़ने का वीडियो सामने आया है। इस मैच में सरफराज को मौका नहीं मिला था और वे सब्सटिट्यूट कीपर के तौर पर फील्ड में आए थे। पर उनके गलत कॉल से एक आसान कैच छूटने वाला था, लेकिन पॉइंट में खड़े शादाब ने डाइव मारकर कैच पकड़ लिया। इसके बाद उल्टा सरफराज ने उन्हें काफी डांट लगाई।

 

लुईस ग्रेगरी के कैच को लेकर सरफराज-शादाब भिड़े

 

दरअसल, मैच में पाकिस्तान ने 331 रन का विशाल टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 44वें ओवर तक 6 विकेट पर 303 रन बना लिए थे। 45वें ओवर में हरीस रऊफ गेंदबाजी के लिए आए। उनकी पहली ही बॉल पर लुईस ग्रेगरी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में ऊंचा शॉट खेल बैठे। विकेटकीपर सरफराज और पॉइंट पर खड़े शादाब दोनों कैच के लिए दौड़े।

 

सरफराज ने शादाब को कोई कॉल नहीं दिया

इस दौरान शादाब लगातार सरफराज पर नजर बनाए हुए थे और कॉल का वेट कर रहे थे। पर सरफराज की नजर उन पर नहीं पड़ी और न ही उन्होंने शादाब को कोई कॉल दिया। आगे बढ़ते-बढ़ते सरफराज ने जब सामने से शादाब को आते देखा, तो वे भी रुक गए। आखिर में शादाब ने जैसे-तैसे डाइव मारकर कैच लपका। इस तरह के ज्यादातर कैच विकेटकीपर ही पकड़ता है। पर सरफराज की गलती टीम को भारी पड़ सकती थी।

 

सरफराज ने शादाब को कैच के बाद भला-बुरा कहा

 

इसके बाद शादाब ने जब इसका विरोध किया, तो सरफराज उन पर ही बिफर पड़े और डांटने लगे, लेकिन शादाब ने कुछ नहीं कहा और टीम के साथ विकेट सेलिब्रेट करने लगे। हालांकि इस विकेट का पाकिस्तान टीम को कोई फायदा नहीं पहुंचा और इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया। जेम्स विंस ने 102 रन की शानदार पारी खेली थी।

 

देखे विडियो