बेटे की शादी में नाचते-नाचते मां की मौत: ऐसी खुशी भगवान किसी को ना दे.... बेटे की शादी में डांस करती मां की मौत.... दूल्हे की गोद में ही तोड़ दिया दम....
Mother dies while dancing at son wedding VIDEO She broke herself in the lap of the groom




...
अलवर (राजस्थान) 14 फरवरी 2022। राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां अपने बेटे की शादी में डीजे पर डांस करते-करते मां की मौत हो गई। वह दूल्हे के साथ इस कदर नाची की फिर दोबारा नहीं उठ सकी। इतना ही नहीं उसने दूल्हे की गोद में ही दम तोड़ दिया। अलवर के चिकानी में सतीश व नीलम के बेटे नीरज की शादी थी। बारात किशनगढ़बास के बम्बोरा जानी थी। शादी के फेरे होने थे। रात को डीजे पर डांस चल रहा था। इसी दौरान नीलम को भी डांस करने के लिए कहा गया। वह डांस करते-करते अचानक निढाल होकर जमीन पर गिर गई।
महज 20 सेकेंड में हो गई मौत
बेटे ने तुरंत मां को संभाला और हॉस्पिटल ले गया, जहां डॉक्टर ने नीलम को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि नीलम ने कुछ सेकेंड ही डांस किया था। बेटा नीरज भी मां के पास आकर डांस कर रहा था। इतने में ही मां डांस करते-करते गिर गई और उनका हार्ट फेल हो गया, लगभग 20 सेकेंड में ही उनकी जान चली गई थी।
मां का अंतिम संस्कार, अगले दिन शादी
हादसे से परिवार पर पहाड़ जैसी मुसीबत आ गई। पहले मां का अंतिम संस्कार किया। आंखों से आंसू भी नहीं सूख रहे थे। अगले दिन चार सदस्य बारात लेकर शादी करने पहुंचे। केवल फेरे हुए। ग्रामीणों ने कहा कि जिले में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं देखी है।
महिला को पहले से हार्ट की प्रॉब्लम थी
गांव के लोगों ने बताया कि महिला को पहले से थोड़ी बहुत हार्ट की प्रॉब्लम चल रही थी। इसके लिए दवाएं भी चल रही थीं। माना जा रहा है कि इसी कारण उस दिन अचानक डांस करते समय हार्ट अटैक आया।