33,750 नए केस, 123 की मौत: कोरोना की रफ्तार बेलगाम.... क्या आ गई तीसरी लहर?.... भारत में कोरोना केसों में 22.5% का उछाल.... पिछले 24 घंटे में 33,750 नए मामले.... Omicron मरीज 1700 पार.....

33,750 नए केस, 123 की मौत: कोरोना की रफ्तार बेलगाम.... क्या आ गई तीसरी लहर?.... भारत में कोरोना केसों में 22.5% का उछाल.... पिछले 24 घंटे में 33,750 नए मामले.... Omicron मरीज 1700 पार.....

...

नई दिल्ली। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 33,750 नए केस सामने आए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर पॉजिटिविटी रेट 1.68% है. ओमिक्रॉन के मामले भी दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक कुल 1700 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. अब तक 639 लोग डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों में 22.5 फीसदी का उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 33,750 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34,922,882 हो गई है. 

सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 145,582 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,846 लोगों ने कोरोना को मात दी है, अब तक कोरोना से कुल 34,295,407 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी रिकवरी रेट 98.20 फीसदी है. वहीं, कोरोना से मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 123 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से कुल 481,893 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो भारत में इसके मरीजों की कुल संख्या 1700 पहुंच गई है. रविवार को ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 1525 थी. 

वहीं इस वैरिएंट से 639 मरीज ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के 510 मरीज हैं, जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां पर कुल 351 मामले दर्ज किए गए हैं. मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुए कॉर्डेलिया क्रूज पर चालक दल के सदस्य में से एक व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके चलते पूरे क्रूज पर दहशत फैल गई है. अब  करीब 2 हजार लोगों की जांच कराई जा रही है. साथ ही क्रूज को डॉक करने की अनुमति भी नहीं दी गई है.

महाराष्ट्र में एक बार फिर सबसे तेजी के साथ कोरोना फैलता जा रहा है. रविवार को कोरोना संक्रमण के 11 हजार 877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2 हचार 707 अधिक हैं. इसके साथ ही, ओमिक्रोन के 50 मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में 9 मरीजों की भी मौत हुई. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 41 हजार 542 पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के 11 हजार 877 मामलों में से 7 हजार 792 मामले सिर्फ मुंबई से सामने आए.