एक्ट्रेस गिरफ्तार : मीटिंग में गाली-गलौज करने का आरोप….. सोसायटी में झगड़ा और चेयरमैन को जान से मारने की दी धमकी….जाने पूरा मामला….




डेस्क :- अभिनेत्री पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने सोसाइटी के चेयरमैन के साथ गाली-गलौच की. पायल और सोसाइटी में काफी समय से झगड़ा चल रहा था. इस सोसाइटी में 4-5 साल पहले पायल के पिता ने घर खरीदा था. ये सोसाइटी हाल में ही बनी है.
पायल पर क्या हैं आरोप
पायल पर इल्जाम है कि सोसाइटी की सदस्य नहीं होने के बावजूद पायल 20 जून को सोसाइटी की एजीएम में पहुंचीं. ऐसे में जब उन्हें बोलने नहीं दिया गया तो उन्होंने वहां मीटिंग में गाली-गलौच और झगड़ा किया. सोसाइटी की शिकायत के मुताबिक पायल पहले भी कई बार लड़ाई-झगड़ा कर चुकीं हैं. उनपर चैयरमैन पर जान से मारने की धमकी का आरोप भी लगा है.
ये पूरा मामला अहमदाबाद के सुंदरवन एपिटॉम सोसाइटी का है.
संग्राम सिंह ने बताया पूरा मामला
इस वक्त पति संग्राम सिंह मुम्बई से अहमदाबाद की फ्लाइट में हैं और कुछ ही देर में अहमदाबाद लैंड करेंगे जहां से वो पुलिस स्टेशन जाएंगे.
इससे पहले भी हो चुकी हैं अरेस्ट
पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो कई मुद्दों पर वो अपनी राय रखती रहती हैं. इस वजह से कई बार उन्हें विवादों का भी सामना करना पड़ता है. 2019 में उन्हें नेहरु-गांधी परिवार के बारे में एक पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने इस मामले में उन्हें हिरासत में भी भेजा था लेकिन एक दिन में ही उन्हें जमानत मिल गई थी.
पायल रोहतगी अक्सर रहती हैं चर्चा में
ये अभिनेत्री अपनी वीडियो और पोस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. कुछ समय पहले जब कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया तो उनकी रोती हुई वीडियो सामने आई थी. इस वीडियो में ये अभिनेत्री बंगाल हिंसा का जिक्र करते हुए रो रही थीं. इसमें वो कह रही थीं, ''कंगना का ट्विटर अकाउंट क्यों हटा दिया गया. उसने ऐसा तो कुछ गलत लिखा नहीं होगा. हम सरकार में नहीं है लेकि मोदी जी आप तो प्रधानमंत्री हैं न? आप क्यों नहीं बचा रहे हैं उन्हें?''