CG- डबल मर्डर BIG NEWS: दो दोस्तों की हत्या की गुत्थी सुलझी.... बेटे ने पिता और चाचा के साथ मिलकर युवक पर चाकू से किया वार.... बचाने आए दोस्त को भी चाकू से गोदा.... नाली में फेंके शव.... बाप-बेटे समेत 3 गिरफ्तार......

CG- डबल मर्डर BIG NEWS: दो दोस्तों की हत्या की गुत्थी सुलझी.... बेटे ने पिता और चाचा के साथ मिलकर युवक पर चाकू से किया वार.... बचाने आए दोस्त को भी चाकू से गोदा.... नाली में फेंके शव.... बाप-बेटे समेत 3 गिरफ्तार......

बलौदाबाजार। थाना सिमगा पुलिस ने चंद घण्टों में हत्या की गुत्थी सुलझायी है। पुरानी रंजिश के कारण मृतक हरीश उर्फ रितिक एवं उसके दोस्त प्रितम उर्फ करण की हत्या की। बटनदार चाकू से वार कर हत्या कारित करने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण में धरम डाण्डे पिता भरत डाण्डे उम्र 20 वर्ष, अवश्वनी डाण्डे पिता रत्नु डाण्डे उम्र 37 वर्ष और भरत डाण्डे पिता रत्नु डाण्डे उम्र 43 वर्ष सभी साकिनान ईमामबाडा मेहर पारा वार्ड क्र. 14 सिमगा थाना सिमगा शामिल है।

शासकीय अस्पताल सिमगा में चाकू से मारपीट करने से घायलों को ईलाज हेतु अस्पताल लाने की सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ रवाना हुए, जहां डाॅक्टर साहब द्वारा घायल हरीश उर्फ रितिक खरसेन, प्रीतम उर्फ करण विश्वकर्मा कि मृत्यु हो जाना बताये। मौके पर प्रार्थी जीवन खरसेन पिता भीखू राम खरसेन उम्र 18 वर्ष साकिन ईमाम बाडा वार्ड क्र. 14 सिमगा थाना सिमगा कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसपी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपीगणों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये जाने पर एएसपी पिताम्बर पटेल एवं एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में टीआई पुरूषोत्तम कुर्रे द्वारा तत्काल टीम बनाकर विवेचना दौरान तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रकरण के तीनों आरोपी 1. धरम डाण्डे 2. अवश्वनी डाण्डे 3. भरत डाण्डे सभी साकिनान ईमामबाडा मेहर पारा वार्ड क्र. 14 सिमगा को पुलिस हिरासत में लिया गया।

पूछताछ करने पर धरम डाण्डे ने बताया कि दिनांक 05.11.2021 के रात्रि करीब 09ः30 बजे अपने मोबाईल में गाना सुनते हुए शिव मंदिर के पास टेबल में बैठा था। कि हरीश उर्फ रितिक खरसेन हाथ में डण्डा लेकर आया और तुम पिछले साल मेरे मामा हिरू डाण्डे को मारे थे कहकर मेरे बायें कान के पास मारा। तब मै दौडते हुए अपने घर गया पिता भरत डाण्डे एवं चाचा अश्वनी डाण्डे को बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर रितिक मुझे डण्डा से मारा है। मै घर मे रखे बटनदार चाकू को लेकर निकला मेरे साथ में मेरे पिता एवं चाचा अश्वनी भी आज रितिक को नही छोंडेंगे कहते हुए निकले। तब तीनो दौडते हुए धरसा रोड मटकू सोनकर के घर के पास हरीश उर्फ रीतिक एवं उसका दोस्त प्रितम उर्फ करण को रोकवाये। 

 

 

धरम डाण्डे पहले हरीश उर्फ रितिक पर बटन चाकू से पेट कमर, में एवं शरीर के अन्य भागों में ताबडतोड प्राण घातक हमला कर दिया। इसी दौरान रितिक का दोस्त प्रितम उर्फ करण बीच बचाव करने आया उसे भी अश्वनी डाण्डे एवं भरत डाण्डे पकडे और धरम डाण्डे ने प्रितम उर्फ करण पर भी ताबडतोड़ प्राण घातक हमला कर दिया। प्रितम उर्फ करण वहीं गिर गया तब तीनो आरोपी रितिक के शरीर को रोड से उठाकर छुपाने के लिए नाली तरफ फेंक दिये। इसी दौरान दूर से किसी के आने की आवाज सुनकर घटना में प्रयुक्त चाकू को आरोपी अश्वनी द्वारा जल्दी छुपा लो कहने पर आरोपी धरम ने घटना में इस्तेमाल किये बटन चाकू को रामरतन सोनकर के बाडी के घास फूस में छुपा दिया।

मृतक हरीश उर्फ रितिक के छोटा भाई जीवन खरसेन को आते देखकर तीनो वहां से भाग गये। घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य एवं आरोपीगणों के मेमोरण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त बटन युक्त चाकू एवं घटना के समय आरोपीगणों द्वारा धारण किये गये खून लगा कपडे को जप्त कर आरोपीगणों के विरूद्ध प्रर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर तीनों आरोपीयानों को गिरफ्तार किया गया और ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।