'हरे रामा-हरे कृष्णा' की गूंज VIDEO: तालिबानी राज में काबुल के मंदिर में गूंजा 'हरे रामा-हरे कृष्णा'.... नवरात्रि में कीर्तन और जागरण का VIDEO वायरल.... देखें VIDEO......




डेस्क। अफगानिस्तान में अब तालिबान का राज है और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को लेकर कई खबरें आती रहती हैं। अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय ने मंगलवार को काबुल के प्राचीन असामाई मंदिर में चल रहे नवरात्रि उत्सव धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान मंदिर के अंदर भगवान की आरती गाई गई और काफी देर तक कीर्तन चलता रहा। अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अफगानिस्तान की शांति और समृद्धि और भारत में रहने वाले उनके भाइयों के लिए प्रार्थना की। असमाई मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम शरण सिंह ने काबुल से बताया कि उन्होंने मंदिर में एक "जागृत" आयोजित किया था और एक "कीर्तन" और "भंडारा" भी आयोजित किया गया।
मंदिर में करीब 120 से 150 के करीब श्रद्दालु पहुंचे थे और काफी देर तक कीर्तन का कार्यक्रम चला। वहीं, कीर्तन खत्म होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया था, जहां लोगों को भोजन परोसा गया। असमाई मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम शरण सिंह ने कहा कि, ''हम मंदिर गए थे, जहां हमने वहां जागरन किया, कीर्तन और भंडारा भी किया। अफगान हिंदुओं और सिखों सहित लगभग 120-150 लोगों ने कीर्तम में भाग लिया''। इस दौरान मण्डली ने भारत सरकार से उनके द्वारा सामना की जा रही तीव्र आर्थिक और सामाजिक कठिनाइयों के कारण उन्हें जल्द से जल्द अफगानिस्तान से बाहर निकालने की भी अपील की।