रंगीन मिजाज पुलिसकर्मी की करतूत का खुलासा: फेसबुक चैट पर जिस महिला से गंदी बात कर रहा था 'अय्याश' पुलिसकर्मी.... वह निकली पत्नी.... 'होटल में आओ'.... Kiss सहित रिलेशन बनाने की करने लगा मांग.... फिर जो हुआ.....

Policeman Wife Stings Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ कॉन्स्टेबल का पत्नी ने दूसरी युवती बनकर स्टिंग किया. फेसबुक के जरिए महिला ने फर्जी आईडी के जरिए पति से बातचीत शुरू की, फिर दोनों के बीच चैट पर घंटों बात होने लगी. फेसबुक चैट पर अपनी पत्नी को दूसरी युवती समझ पुलिसवाला Kiss सहित सेक्स की मांग करने लगा. तीन साल पहले सिपाही की शादी हुई थी. इसके बाद सिपाही और उसके परिजन दहेज की मांग करने लगे. (Policeman Wife Stings)

रंगीन मिजाज पुलिसकर्मी की करतूत का खुलासा: फेसबुक चैट पर जिस महिला से गंदी बात कर रहा था 'अय्याश' पुलिसकर्मी.... वह निकली पत्नी.... 'होटल में आओ'.... Kiss सहित रिलेशन बनाने की करने लगा मांग.... फिर जो हुआ.....
रंगीन मिजाज पुलिसकर्मी की करतूत का खुलासा: फेसबुक चैट पर जिस महिला से गंदी बात कर रहा था 'अय्याश' पुलिसकर्मी.... वह निकली पत्नी.... 'होटल में आओ'.... Kiss सहित रिलेशन बनाने की करने लगा मांग.... फिर जो हुआ.....

Policeman Wife Stings

 

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ कॉन्स्टेबल का पत्नी ने दूसरी युवती बनकर स्टिंग किया. फेसबुक के जरिए महिला ने फर्जी आईडी के जरिए पति से बातचीत शुरू की, फिर दोनों के बीच चैट पर घंटों बात होने लगी. फेसबुक चैट पर अपनी पत्नी को दूसरी युवती समझ पुलिसवाला Kiss सहित सेक्स की मांग करने लगा. तीन साल पहले सिपाही की शादी हुई थी. इसके बाद सिपाही और उसके परिजन दहेज की मांग करने लगे. (Policeman Wife Stings)

 

पत्नी को सिपाही पति पर शुरू से शक था, इसलिए पति से 'दूसरी' महिला बनकर चैटिंग की. सिपाही पति ने 'दूसरी' महिला को सेक्स करने, किस करने और गले लगाने के लिए होटल में आने के लिए कहा. पत्नी ने रंगीन मिजाज पुलिस कॉन्स्टेबल पति की करतूत का खुलासा करने करने अनोखा तरीका अपनाया. पुलिसकर्मी ने पत्नी को अन्य युवती समझ Kiss और Sex की डिमांड कर डाली. पत्नी ने असलियत बताई तो उसकी पैरों तले जमीन खिसक गई. (Policeman Wife Stings)

 

 

महिला की पंचम की फैल में रहने वाले जवान सत्यम बहल से 2019 में शादी हुई थी. कुछ दिनों तक सत्यम ने मनीषा को अच्छे से रखा, लेकिन फिर उसके बाद यातनाओं का दौर शुरू हो गया. आए दिन पुलिस जवान पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. पत्नी को जरा-जरा सी बातों पर बाथरूम में कई घंटों तक बंद करके रखता था. घंटों जमीन पर बैठाकर मारपीट करता था. (Policeman Wife Stings)

 

 

परेशान होकर युवती ने अपने माता-पिता से शिकायत की, जिसको लेकर महिला थाने में आरोपी पति की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर है. कोर्ट में मामला चल रहा है. मायके में रहने के दौरान पीड़ित मनीषा को अपने पति पर संदेह हुआ तो उसने फर्जी फेसबुक आईडी से उसे रिक्वेस्ट भेजी. खुद को सोशल मीडिया पर सिंगल बताने वाला सत्यम अब रोज महिला से बात करने लगा. (Policeman Wife Stings)

 

इसी बीच, एक दिन फेसबुक चैट पर अपनी ही पत्नी को अन्य युवती समझ रहे पुलिसकर्मी ने Kiss सहित Sex की मांग कर डाली. पीड़ित पत्नी ने कोर्ट में वॉट्सऐप पर हुई चैट को बतौर सबूत पेश किया, जिस पर जिला न्यायालय ने संज्ञान लिया गया. प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है. (Policeman Wife Stings)