किस्मत हो तो ऐसी! फालतू समझ महिला को दिया सोफा... महिला फ्री में घर लाई सेकंड हैंड सोफा... लेकर घर पहुंची तो उसमें मिला छिपा 'खजाना'... अंदर से निकले 28 लाख रुपये....
Woman Found Money in Sofa Woman Found Money in Sofa: महिला को फ्री में एक सोफा मिला. सफाई के दौरान महिला उस समय भौचक्की रह गई, जब उसके कुशन से लिफाफों में बंद हजारों डॉलर मिलने लगे. मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. ऑनलाइन मंगवाए सेकेंड हैंड सोफे की जांच के दौरान कुशन से महिला को 28 लाख रुपए मिल गए. विक्की उमोडु नाम की एक महिला अपने नए घर के लिए ऑनलाइन फर्नीचर ढूंढ रही थी. एक वेबसाइट पर उन्हें दो सोफा और एक मैचिंग चेयर दिखा. (Woman Found Money in Sofa)




Woman Found Money in Sofa
Woman Found Money in Sofa: महिला को फ्री में एक सोफा मिला. सफाई के दौरान महिला उस समय भौचक्की रह गई, जब उसके कुशन से लिफाफों में बंद हजारों डॉलर मिलने लगे. मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. ऑनलाइन मंगवाए सेकेंड हैंड सोफे की जांच के दौरान कुशन से महिला को 28 लाख रुपए मिल गए. विक्की उमोडु नाम की एक महिला अपने नए घर के लिए ऑनलाइन फर्नीचर ढूंढ रही थी. एक वेबसाइट पर उन्हें दो सोफा और एक मैचिंग चेयर दिखा. (Woman Found Money in Sofa)
वेबसाइट पर यह फ्री में अवेलेबल था. उन्होंने इसकी सूचना सोफे के मालिकों को दी और उस परिवार को सारे पैसे वापस लौटा दिए. फर्नीचर देने वाली फैमिली को इस बात की जानकारी नहीं है कि मृत शख्स ने सोफे में इतनी बड़ी रकम क्यों छुपा रखी थी. पैसे वापस मिलने के बाद उस परिवार ने उमोडु को धन्यवाद देने के लिए करीब 2 लाख रुपए दे दिए. उमोडु ने कहा- मुझे लगा है कि यह फेक होगा, लेकिन मैंने कॉल करने का फैसला किया. (Woman Found Money in Sofa)
उमोडु ने कहा- फ्री में फर्नीचर दे रहे फैमिली ने बताया कि हाल ही में उनके एक करीबी की मौत हो गई है. इसलिए हम प्रॉपर्टी की सभी चीजों को हटा रहे हैं. उमोडु ने आगे कहा- मैं हाल ही में नए घर में शिफ्ट हुई हूं, और यहां कई सामान नहीं हैं. मैं बहुत एक्साइटेड थी, इसलिए मैंने उस सोफा को ले लिया. सोफा जब घर पहुंचा तो वह उसकी जांच करने लगीं. इसी दौरान कुशन में कुछ मिला. उमोडु ने इसके बारे में बताते हुए कहा- मुझे लगा वह एक हीट पैड है. फिर उन्होंने कुशन का चेन खोला तो वह हैरान रह गई. (Woman Found Money in Sofa)
उमोडु ने कहा- उसमें कई एनवेलप थे. जिसमें कैश में हजारों डॉलर भरे हुए थे. फैमिली ने बताया कि उसमें करीब 28 लाख रुपए थे. उमोडु ने कहा कि पैसे मिलने के बाद मैंने तुरंत उस फैमिली को कॉल किया, जिन्होंने हमें फर्नीचर दिया था और उन्हें पैसे लौटा दिए. उमोडु ने आगे कहा- भगवान मुझ पर और मेरे बच्चों पर बहुत महरबान रहे हैं, वह सब जिंदा हैं और अच्छे हैं. मेरे तीन खूबसूरत ग्रैंडचिल्ड्रन भी हैं, तो अब मैं भगवान से और क्या मांगूं? (Woman Found Money in Sofa)